9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले राजा भैया, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

सोमवार देर शाम रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 22, 2018

Raja bhaiya meeting with cm yogi adityanath

...तो इसलिये राजा भैया बना रहे हैं नई राजनीतिक पार्टी

लखनऊ. सोमवार देर शाम रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पांच कालिदास मार्ग से राजा भैया मीडिया के कैमरों से बचकर चुपचाप निकल गये। सीएम योगी और राजा भैया की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इन दिनों अपने नये राजनीतिक दल के गठन को लेकर राजा भैया सुर्खियों में हैं।


राजनीति में 25 साल पूरे होने पर 30 नवंबर को सूबे की राजधानी लखनऊ में राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे। मायावती को छोड़कर वह लगभग हर सरकार में मंत्री बनते रहे हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि सपा-भाजपा के करीबी रहे राजा भैया को आखिर अपनी नई पार्टी बनाने की जरूरत क्यों महसूस हुई? राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अब राजा भैया के लिये पहले जैसे हालात नहीं रहे। राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को वोट न देने से राजा भैया और अखिलेश के रिश्तों में बढ़ी तल्खी अब तक कायम है। बीजेपी में उन्हें भरपूर तरजीह मिलेगी, इसकी संभावना कम ही है। बसपा में उनके लिये जगह नहीं है, यह जग-जाहिर है। ऐसे में राजा भैया को नई राजनीतिक राह तलाशनी पड़ रही है।

ठाकुर वोटरों में बंटवारा
सूबे की 5-6 फीसदी ठाकुर बिरादरी में अब राजा भैया की पहले जैसी पैठ नहीं रह गई है। वह सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खूद इसी बिरादरी से आते हैं। उन पर ठाकरवादी होने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में इस तबके का एक बड़ा वर्ग बीजेपी के साथ है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का भी ठाकुर बिरादरी पर प्रभाव है। इसके अलावा योगी मंत्रिमंडल में 6 मंत्री ठाकुर हैं, जो कहीं न कहीं बीजेपी के लिये बिरादरी का वोट लाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजा भैया की 'नई पार्टी' में शामिल होंगे ये बड़े चेहरे, लिस्ट में कई सांसद-विधायकों के नाम

राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं राजा भैया
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजा भैया राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। वह जानते हैं कि अभी बीजेपी का विरोध करना उनके लिये मुफीद नहीं है। ऐसे में वह शिवपाल की तरह सपा-बसपा के नाराज लोगों को लामबंद कर सकते हैं। बाद में जरूरत पड़ने पर वह बीजेपी के साथ कोई समीकरण बना सकते हैं।

समर्थकों के हित की चिंता!
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नई पार्टी बनाने के लिए राजा भैया से ज्यादा उनके समर्थक उत्सुक हैं। मौजूदा हालतों में राजा भैया तो निर्दलीय चुनाव जीतने का माद्दा रखते हैं, लेकिन समर्थकों कहां एडजस्ट करेंगे, चिंता का सबब है। ऐसे में अपनी पार्टी बनाकर सभी को एडजस्ट करने की उनकी योजना है।

यह भी पढ़ें : ...तो इसलिये नई पार्टी बना रहे हैं राजा भैया, सबसे करीबी नेता ने किया बड़ा खुलासा

देखें वीडियो...