30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराणा प्रताप पर अखिलेश का बयान राजा भैया को नहीं आया रास, बता दिया अपमान

अखिलेश का बयान, महाराणा का अपमान !

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

May 10, 2018

mahrana pratap raja bhaiya

mahrana pratap raja bhaiya

लखनऊ . समाजवादी पार्टी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर अपने मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया था। राजनीतिक मायने समझें तो इस आयोजन से सपा क्षत्रिय मतदाओं को लुभाने का प्रयास कर रही है। लेकिन सपा को समर्थन देने वाले चर्चित नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने अखिलेश यादव को इसी मुद्दे पर घेर लिया है। राजा भैया ने अखिलेश के सम्बोधन को ट्वीट करते हुए उसे महाराणा प्रताप का अपमान बताया है।

राजा भैया ने ट्वीट कर कहा है कि महाराणा प्रताप को मात्र क्षत्रियों का नेता मानना उनका अपमान है, वो विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध लड़े और भारत माँ के सच्चे सपूत थे। ऐसे में एक बार फिर राजा भैया अखिलेश के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

बतादें अखिलेश यादव ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ये कहा था कि महाराणा प्रताप क्षत्रियों के बड़े नेता थे और इस समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें - पत्रिका की पहल पर रुक गया बेज़ुबानों का एनकाउंटर, लेकिन अब तक 100 मौतों का ज़िम्मेदार कौन ?

ये पहली बार नहीं है जब राजा भैया ने समाजवादी पार्टी से अलग कुछ कहा हो। राज्य सभा चुनाव में भी राजा भैया ने अपना सेकंड प्रायोरिटी का वोट भाजपा उम्मीदवार को दिया था। उन्होंने उस दौरान भी कहा था कि वे अखिलेश यादव के समर्थन में हैं लेकिन बसपा के नहीं। राज्यसभा में वोटिंग से ठीक पहले राजा भैया ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी।

ये भी पढ़ें - बुंदेलखंड के कॉरिडोर में अमेरिका का निवेश- ढाई लाख को मिलेगा रोजगार

देखना होगा कि राजा भैया के इस बयान पर अखिलेश क्या जवाब देते हैं। हालांकि ये ट्ववीट जिस अकाउंट से किया गया है वो वेरिफाइएड नहीं है। लेकिन उसे करीब 10 हज़ार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।