
mahrana pratap raja bhaiya
लखनऊ . समाजवादी पार्टी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर अपने मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया था। राजनीतिक मायने समझें तो इस आयोजन से सपा क्षत्रिय मतदाओं को लुभाने का प्रयास कर रही है। लेकिन सपा को समर्थन देने वाले चर्चित नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने अखिलेश यादव को इसी मुद्दे पर घेर लिया है। राजा भैया ने अखिलेश के सम्बोधन को ट्वीट करते हुए उसे महाराणा प्रताप का अपमान बताया है।
राजा भैया ने ट्वीट कर कहा है कि महाराणा प्रताप को मात्र क्षत्रियों का नेता मानना उनका अपमान है, वो विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध लड़े और भारत माँ के सच्चे सपूत थे। ऐसे में एक बार फिर राजा भैया अखिलेश के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
बतादें अखिलेश यादव ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ये कहा था कि महाराणा प्रताप क्षत्रियों के बड़े नेता थे और इस समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दिया जाएगा।
ये पहली बार नहीं है जब राजा भैया ने समाजवादी पार्टी से अलग कुछ कहा हो। राज्य सभा चुनाव में भी राजा भैया ने अपना सेकंड प्रायोरिटी का वोट भाजपा उम्मीदवार को दिया था। उन्होंने उस दौरान भी कहा था कि वे अखिलेश यादव के समर्थन में हैं लेकिन बसपा के नहीं। राज्यसभा में वोटिंग से ठीक पहले राजा भैया ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी।
देखना होगा कि राजा भैया के इस बयान पर अखिलेश क्या जवाब देते हैं। हालांकि ये ट्ववीट जिस अकाउंट से किया गया है वो वेरिफाइएड नहीं है। लेकिन उसे करीब 10 हज़ार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
Published on:
10 May 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
