
राजेश साहनी की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा एटीएस से तबादला चाहते थे
लखनऊ. एटीएस के एसएसपी राजेश साहनी की मौत की जांच रिपोर्ट में नया मोड़ सामने आया है। राजेश साहनी की मौत का कारण बता कर उनकी पत्नी सोनी साहनी ने कहा है कि वे एटीएस से तबादला चाहते थे। उनका कहना है कि उनके पति कुछ दिनों से काफी परेशानी थे और चाहते थे कि एटीएस से उनकी तबादला कर दिया जाए। उत्तराखंड से आईएसआई एजेंट रमेश की गिरफ्तारी के बाद से वे काफी परेशान थे। इस बात का उन्होंने खुल कर कभी जिक्र नहीं किया लेकिन तबादला होने की बात उन्होंने कही थी।
राजेश की पत्नी सोनी साहनी ने कहा कि 28 मई को एटीएस ऑफिस से फोन आया था। उस दिन राजेश छुट्टी पर थे। फोन आने के बाद वह आईेएसआई एजेंट के बयान के लिए कोर्ट चले गए थे, जिसके बाद वह ऑफिस चले गए और शाम को घर लौटे। इसके बाद 29 मई की सुबह भी वह ऑफिस जाने की बात कहकर निकल गए।
जांच रिपोर्ट से सहमती
लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने एटीएस कार्यालय में राजेश की मौत की प्रशासनिक जांच की है। डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा है कि आईजी असीम अरुण ने सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए शासन स्तर से पहले ही पत्र भेजा जा चुका है। एडीजी जोन की जांच रिपोर्ट पर आईजी एटीएस द्वारा सवाल उठाए जाने पर सोनी साहनी का कहना है कि उन्होंने जांच रिपोर्ट नहीं देखी लेकिन कुछ बातों की जानकारी उन्हें है। इस वजह से वह जांच रिपोर्ट से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि अगर सीबीआई जांच करती है, तो भी ठीक और अगर नहीं करती है तो भी कोई बात नहीं है।
कब क्या हुआ
29 मई- राजेश साहनी ने खुद को गोली मार की थी खुदखुशी।
30 मई- पीपीएस एसोसिएशन ने सीबीआई जांच की मांग की। डीजीपी ने एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा को जांच सौंपी।
31 मई- सीएम के निर्देश पर शासन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की।
इसके बाद एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा ने डीजीपी ओपी सिंह को जांच रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया था कि राजीव साहनी से खुद को गली मारी थी। उनके दाहिने हाथ पर गन पाउडर के निशान भी पाए गए हैं।
Published on:
04 Aug 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
