11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह देंगे लखनऊ को 51 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) राजधानी को सड़क व जल निकासी से जुड़ी 51 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 176 विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 25, 2020

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) राजधानी को सड़क व जल निकासी से जुड़ी 51 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 176 विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। बुधवार को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास करेंगे। विकास कार्यों में हैदर कैनाल नाले की रिटेनिंग वॉल व रास्ते का निर्माण, यहियागंज में भूमिगत नाला निर्माण, सहारा स्टेट से रिंग रोड तक सड़क निर्माण आदि शामिल हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर निगम मुख्यालय में महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय कोरोना पॉजिटिव, भाजपा सांसद की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बीते शनिवार होना था कार्यक्रम-

महापौर ने बताया कि शिलान्यास बीते शनिवार को होना था, लेकिन पार्षद रमेश कपूर बाबा के निधन कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब 28 अक्तूबर को रक्षा मंत्री शाम साढ़े चार बजे दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे। उस दौरान नगर निगम के त्रिलोकनाथ सभागार में उनके साथ पार्षद व नगर निगम के अफसर मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री जिन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उनकी टेंडर प्रक्रिया नगर निगम पूरी कर चुका है। यह काम बीते साल सरकार से मिले 14वें वित्त मद के बजट के हैं। लॉकडाउन के कारण यह काम अटक गए थे।

ये भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में हुई अनोखी पहल, घर की नेमप्लेट पर मां, पत्नी या बेटी का नाम

इन प्रमुख कार्यों का होगा शिलान्यास-
- 1.09 करोड़ से सहारा स्टेट से रिंग रोड तक सड़क निर्माण।

- 1 करोड़ से गोमती नगर में कठौता झील से एमजे ग्राउंड तक नाला निर्माण।

- 1 करोड़ रुपये से ब्लंट स्कवायर में सड़क चौड़ीकरण का काम।

- 80 लाख की लागत से हैदर कैनाल नाले की रिटेनिंग वॉल व रास्ते का निर्माण।

- 62 लाख की लागत से यहियागंज में भूमिगत नाला निर्माण।

- 61 लाख की लागत से मौलवीगंज में गौस नगर नाले का निर्माण।