24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआरपीएफ के पूर्व जवान ने छुपाकर की दूसरी सगाई, महिला ने पिता के साथ मिलकर मार डाला

राकेश को अपनी शादी छिपाना पड़ा भारी। जिससे करता था घंटो बातें उसी ने बुला कर उतारा मौत के घाट।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 20, 2023

आरोपी महिला ने बताई हत्या की वजह

आरोपी महिला ने बताई हत्या की वजह

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने सीआरपीएफ के एक पूर्व जवान की हत्या के आरोप में एक महिला, उसके पिता और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कलवारी थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में 10 जनवरी को एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। मृतक की पहचान दो दिन बाद राकेश सरोज के रूप में हुई। एसएचओ कलवारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि राकेश ने 2020 में सीआरपीएफ से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और व्यवसाय शुरू किया था।

राकेश पहले से शादीशुदा, छिपाई थी बात

राकेश का अपनी पत्नी से विवाद 2022 से ही विवाद चल रहा था। इसके कारण वह कुछ समय के लिए कोलकाता में अपने रिश्तेदारों के पास चली गई थी। इसी बीच राकेश स्नैपचैट के जरिए सुनीता नामक महिला से मिला और उससे शादी करने का फैसला किया। राकेश ने सुनीता को नहीं बताया कि वह शादीशुदा है। 2022 में दिसंबर के महीने में दोनों की सगाई हुई , उसके कुछ दिनों बाद सुनीता को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। इससे नाराज सुनीता ने राकेश को मारने का फैसला किया।

सुनीता ने कबूला अपराध, ऐसे की थी हत्या

पुलिस अधिकारी ने कहा, सुनीता ने 9 जनवरी को राकेश को फोन किया और 3 लाख रुपए की मांग की। सेवानिवृत्त जवान ने उसे बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लेनदेन नहीं हो रहा है और वह केवल 1 लाख रुपये ही दे पाएगा। अगली सुबह राकेश जैसे ही घर में दाखिल हुआ, उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया और फिर उसका गला घोंट दिया गया। बाद में सुनीता के पिता और उसके सहयोगी की मदद से शव को फेंक दिया गया। राकेश के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि सुनीता को आखिरी कॉल 10 जनवरी की सुबह की गई थी। इसके बाद पुलिस ने सुनीता से पूछताछ की और आखिरकार उसने अपराध कबूल कर लिया।