28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी प्रसाद के रामचरितमानस पर दिए गए बयान से नाराज सपा नेता ने दिया इस्तीफा

Ramcharitmanas Controversy Update: स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस पर ‌दिए गए विवाद‌ित बयान से सपा को भी नुकसान हुआ है। अब समाजवादी पार्टी के नेता भी इस्तीफा दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jan 31, 2023

naveen.jpg

समाजवादी पार्टी के नेता नवीन दुबे ने इस्तीफा दे दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान से आहात होकर उन्होंने ये फैसला लिया है।


‘समाजवादी नहीं है समाजवादी पार्टी, इसमें जातिवादी व्यवस्था है’

उन्होंने कहा, “टीवी चैनलों पर समाजवाद की आवाज को खुलकर रखा, लेकिन रामचरितमानस और भगवान श्रीराम पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी के बाद भी पार्टी ने उन्हें निष्कासित करने की जगह महासचिव बना दिया। इससे पता चलता है कि जिस पार्टी को वह समाजवाद समझ रहे थे वह ऐसी नहीं है। पार्टी में जातिवादी व्यवस्था है। इसलिए प्राथमिक सदस्यता से मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।”

यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज में सफर हुआ महंगा, रोडवेज ने बढ़ाया किराया, जानें कितना बढ़ा रेट

सपा ग्रामीण के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया, “राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी की नीतियों के खिलाफ बयानबाजी करने पर नवीन दुबे को वाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसकी जानकारी दी गई है। पार्टी नीतियों के खिलाफ बयानबाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”