
मायावती के बयान पर रामगोपाल का पलटवार, कहा- बसपा से बड़ी और पुरानी पार्टी है सपा, अकेले लड़ने को हम भी तैयार
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में बसपा को यादवों के वोट ट्रांसफर नहीं हुए हैं। साथ ही मायावती ने यूपी की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अकेले उपचुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को अगर सपा के वोट ट्रांसफर नहीं होते तो उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाती। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी से बड़ी और पुरानी पार्टी है।
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यादव वोट बसपा को ट्रांसफर हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कभी कोई जाति पूरी तरह किसी दल के साथ नहीं होती है। मायावती के अकेले उपचुनाव लड़ने के फैसले पर रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी अकेले लड़ेगी तो समाजवादी पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ने के तैयार है।
मायावती की अखिलेश को दो टूक
सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अकेले उपचुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सपा में भितरघात के मजबूत उम्मीदवार भी चुनाव हार गये। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव से साफ शब्दों में कह दिया है कि वह सपा कार्यकर्ताओं को मिशनरी बनायें नहीं, नहीं तो बसपा अकेले उपचुनाव लड़ेगी। रामगोपाल यादव ने यह बातें एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहीं।
यह भी पढ़ें : प्रेसवार्ता में गठबंधन पर क्या बोलीं मायावती
गठबंधन पर बोले अखिलेश यादव
मायावती की प्रेसवार्ता के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के गठबंधन से अलग होने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा की सभी 11 सीटों पर सपा अकेले उपचुनाव लड़ेगी।
Updated on:
04 Jun 2019 03:10 pm
Published on:
04 Jun 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
