19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 जून से उत्तर प्रदेश में होगी  भोजपुरिया किंग की शूटिंग, लोकेशन हुए फाइनल

लखनऊ , मैनपुरी , इटावा, फिरोजाबाद और अयोध्या में होगी शूटिंग, तैयार हो रहा है, स्क्रिप्ट पर ब्रेकडाउन

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 05, 2023

यूपी में दिखेगा भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा

यूपी में दिखेगा भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा

CP Paradise Motion Picture के बैनर तले बनने जा रही, भोजपुरी फ़िल्म भोजपुरिया किंग। जिसकी शूटिंग की सभी डेट फाइनल हो गई है। फ़िल्म की शूटिंग 16 जून से उत्तर प्रदेश में होगी ।

यूपी में दिखेगा भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी , इटावा, फिरोजाबाद और धर्मनगरी अयोध्या धाम में शूटिंग से सम्बंधित लोकेशन्स को फाइनल कर लिया गया है । उसी के अनुसार स्क्रिप्ट पर ब्रेकडाउन बनाया जा रहा है ।

फिल्म में दिखेंगे बड़े कलाकार

फ़िल्म भोजपुरिया किंग में इस बार अभिनेता रवि यादव अपनी अब तक कि भूमिकाओं से हटकर, एक बेहद ही रिच लुक के साथ दर्शकों को लुभाते हुए, नजर आएंगे । इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम अभिनय करते हुए दिखाई देंगे ।

फोन पर हुई बात में दी जानकारी

निर्माता सीपी चौधरी ने फोन पर बात करते हुए फ़िल्म भोजपुरिया किंग के कास्टऔर क्रू के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर अभिनेता रवि यादव, निर्देशक हेमराज वर्मा मौजूद रहे । फ़िल्म भोजपुरिया किंग में गीत संगीत अनुपम पांडेय ने दिया है । जबकि फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक हेमराज वर्मा ने ही लिखी है ।


फिल्म के कलाकार

फ़िल्म में अभिनेता रवि यादव के साथ संजय पांडेय, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी , बालेश्वर सिंह, राज चौधरी, आकांक्षा मिश्रा, अमिति कश्यप व पवन वर्मा अभिनय करते हुए नजर आएंगे । फ़िल्म भोजपुरिया किंग के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।
--