scriptरिजर्व बैंक की नई सुविधा, बिना कार्ड एटीएम से निकलें पैसा, जानें तरीका और फायदे | Reserve Bank New Facility Withdraw Money From ATM without card know | Patrika News

रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बिना कार्ड एटीएम से निकलें पैसा, जानें तरीका और फायदे

locationलखनऊPublished: Apr 13, 2022 07:25:11 pm

ATM Cardless Transaction आरबीआई की नई सुविधा। अब एटीएम से पैसा निकलने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं। मतलब रिजर्व बैंक कार्ड लैस एटीएम ट्रांजेक्शन की नई सुविधा शीघ्र शुरू करने जा रही है। अब आप बिना कार्ड के किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। जानें आरबीआई ने और क्या सुविधा दी है।

Reserve Bank New Facility रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बैंक खुलने का समय बदला, नया टाइम क्या है जानें?

Reserve Bank New Facility रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बैंक खुलने का समय बदला, नया टाइम क्या है जानें?

Reserve Bank New Facility बैंक ग्राहकों के लिए रिजर्व बैंक एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस नई सुविधा से उत्तर प्रदेश के बैंक ग्राहकों को भारी फायदा मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आठ अप्रैल को ऐलान किया था कि, अब देश के सभी बैंकों में शीघ्र ही कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। यानि की आरबीआई ने एटीएम से बिना कार्ड (कार्डलेस) के कैश निकालने की सुविधा शुरू करने की अनुमति दी है। अभी कुछ बैंकों में यह सुविधा जारी है। एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक यह सुविधा दे रहे हैं। आरबीआई ने कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की नई गाइडलाइन जारी की है। इस नई सुविधा से बैंक ग्राहकों को कई फायदों मिलेंगे। नई सुविधा को जानकर आप बेहद खुश हो जाएंगे।
आरबीआई के अनुसार, कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
फ्रॉड में आएगी कमी

आरबीआई का मानना है कि, इससे एटीएम से जुड़े फ्रॉड में कमी आएगी। रोक लगेगी। कार्डलेस ट्रांजैक्शन से लेनदेन में आसानी होगी और कार्डलेस ट्रांजैक्शन से कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड की चोरी सहित दूसरे कई फ्रॉड रोकने में भी मदद मिलेगी। इस बारे में एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बैंक खुलने का समय बदला, नया टाइम क्या है जानें ?

इन बैंकों में है कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा

कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा अभी कुछ ही बैंकों में है। पर जल्द ही यह देश के सभी बैंकों में शुरू हो जाएगी। अभी जिन बैंकों में कार्ड लैस एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा जारी है उन में एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक हैं। आरबीआई की ताजा घोषणा के साथ कार्ड रहित लेनदेन अब किसी भी एटीएम पर किया जा सकता है, भले ही ग्राहक का बैंक कोई भी हो।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

कार्ड लैस एटीएम ट्रांजेक्शन की अहम बातें

सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
इस ओटीपी को एंटर कर कैश की निकासी होगी
ओटीपी एक बार के ट्रांजेक्शन के लिए वैलिड
एक बार में 10 हजार या अधिक ले सकते हैं
यह भी पढ़ें

पीएनबी खाताधारकों को मिल रहे आठ लाख रुपए, जानें क्यों

ऐसे निकालें बिना कार्ड के पैसे

यूजर के लिए यूपीआई आईडी जरूरी
ट्रांजेक्शन यूपीआई से ऑथेंटिकेट करना होगा
एटीएम स्क्रीन पर Cardless Withdrawal ऑप्शन सिलेक्ट करें
स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा
इस कोड को यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करें
स्कैन करने के बाद यूपीआई पिन नंबर एंटर करें
बस आपका कैश बाहर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो