
E Shram Card
सरकार द्वारा मजदूरों के लिए अक्सर नई योजनाएं और बीमा आदि लाया जा रहा है। इसी के तहत ई-श्रम कार्ड योजना चल रही है। जिसमें राज्य सरकारें अपने अनुसार मजदूरों के लिए धनराशि और इंश्योरेंस आदि प्रदान कर रही। लेकिन बहुत से आवेदकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है, यदि होता भी है तो निरस्त हो जाता है। इसकी दस्तावेज और फॉर्म में गड़बड़ी है।
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटा रखने और उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए ई-श्रम कार्ड शुरू किया था। ई-श्रम कार्ड के जरिए कुछ राज्य सरकार श्रमिकों के खाते में 500 रुपये महीना जमा कर रही हैं। इसके अलावा ई-श्रम कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी दिया जाता है। हाल ही में जारी किए गए श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस योजना में 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, सरकार का लक्ष्य है कि देश के सभी 38 करोड़ मजदूर इस योजना से जोड़ने का है।
जानिए क्यो नहीं मिल पाया लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए निश्चित मानदंड तय किए गए हैं। यदि आप इससे बाहर तो भी आपको लाभ नहीं मिलेगा। यदि आवेदन करते समय कोई गलती हो गई है तब भी रजिस्ट्रेशन हो जाने पर लाभ नहीं मिलता है। कई बार पता भी नहीं चलता और आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है। इसके अलावा आप ईपीएफओ कर्मचारी हैं तब भी लाभ नहीं ले सकते हैं।
ई-श्रम पोर्टल के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज
यदि ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो सबसे पहले आधार संख्या, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और बैंक खाता संख्या होने चाहिए। इन सभी दस्तावेजों को ई-श्रम पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। यदि अपलोड करते समय दस्तावेजों या अपलोडिंग में गलती हो गई तो ऐसी स्थिति में आपका आवेदन कैंसिल हो सकता है।
ई-श्रम आवेदन कैंसिल होने की वजह
ई-श्रम कार्ड का आवेदन निरस्त होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह ये हो सकती है कि आप पहले से किसी श्रम मंत्रालय की योजना के लाभार्थी है। मालूम हो कि यदि आप पहले से ही श्रम मंत्रालय की योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति ई-श्रम कार्ड का फायदा नहीं ले सकते। ऐसे में भी आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा।
Updated on:
25 Mar 2022 11:59 am
Published on:
25 Mar 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
