
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली से उड़ा लिया। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
घटना गोमती नगर के विशाल खंड दो की ये घटना है। मंगलवार सुबह दिनेश शर्मा के कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई। परिजन उनके कमरे में पहुंचे, तो उन्हें खून से लथपथ पाया। आननफानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि आत्महत्या की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि पारिवारिक कारण या कोई बीमारी इसकी वजह हो सकती है। पुलिस का कहना है कि वो परिवार वालों से पूरी बात करने के बाद ही आगे आत्महत्या की वजहों का खुलासा करेगी.
Published on:
06 Jun 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
