
Revolver Nishank secured and safe for women
यदि आप पिस्टल या रिवॉल्वर का शौक रखते हैं या फिर आप नई रिवाल्वर लेने वाले हैं तो कानपुर की निर्माणी फैक्ट्री द्वारा बनाई गई .32 बोर की स्वदेशी रिवॉल्वर निशंक अपने अपग्रेड फीचर्स के लिए इन दिनों लोगों की पहली पसंद बन रही है। सबसे खास बात ये देश की पहली सबसे दूर यानि 50 मीटर रेंज तक फायर करने वाली रिवाल्वर है। फील्ड गन फैक्ट्री ने इसे आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बनाया। अन्य रिवॉल्वर की तुलना में इसकी कीमत और वजन कम है। रिवॉल्वर की रोमांचित दुनिया में 'निशंक' छाई है।
कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री की प्रदर्शनी में अक्सर छाई रहने वाली निंशक लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। डीलर्स की माने तो रिवॉल्वर लेने वालों में से 50 फीसदी से ज्यादा लोग निशंक पसंद करते हैं। इसकी खास वजह है बायोमैट्रिक, बैरल की लंबाई और वजन में भी कम है। इसमें गामा स्प्रिंग का उपयोग हुआ है, जिससे नई रिवाल्वर आसानी से चलेगी। 50 मीटर दूरी तक किसी भी लक्ष्य को ध्वस्त करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 60-70 मीटर तक करने के प्रयास हैं। अभी तक रिवाल्वरों की मारक क्षमता 15 मीटर तक थी। मेक इन इंडिया के तहत यह पूरी तरह स्वदेशी है।
(निशंक की खासियत )
कैलिबर 7.65 एमएम (.32 बोर)
वजन 740 ग्राम (बिना गोलियों के)
रिवाल्वर की लंबाई 177.8 एमएम
बैरल की लंबाई 87.2 एमएम
रेंज 50 मीटर
दाम की बात की जाए तो निशंक की कीमत 94 हजार होगी। इसके होल्स्टर की कीमत लगभग 10 हजार होगी। डीलरों के लिए इसका दाम 68 हजार और 28 फीसदी जीएसटी रखा गया है। जबकि आम ग्राहक को एक रिवाल्वर के लिए 74 हजार व 28 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा।
महिलाएं भी कर सकती हैं उपयोग
रिवाल्वर डीलर अंकुर सहगल ने बताया कि ये रिवाल्वर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई। महिला सिपाहियों से लेकर आम महिलाओं को कैरी करने में आसानी होगी। बाकी रिवॉल्वर की तुलना में 10-50 ग्राम का वजन कम यानि हल्की है। इसके अलावा बैरल की लम्बाई भी कम है।
वरिष्ठ महाप्रबंधक अधिकारी राजीव कुमार सागर का कहना है कि रिवाल्वर और इसके होल्सटर में बायोमीट्रिक चिप है। इस में जिसका फिंगर प्रिंट होगा उसी से चलेगी। यदि रिवॉल्वर होल्सटर में रखी है तो बिना फिंगर प्रिंट के न तो होल्सटर खुलेगा और न ही रिवॉल्वर चलेगी। लाइसेंस धारक के अलावा 4 अन्य लोग फिंगर प्रिंट लगा सकते हैं।
Updated on:
09 Apr 2022 04:00 pm
Published on:
01 Apr 2022 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
