कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री की प्रदर्शनी में अक्सर छाई रहने वाली निंशक लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। डीलर्स की माने तो रिवॉल्वर लेने वालों में से 50 फीसदी से ज्यादा लोग निशंक पसंद करते हैं। इसकी खास वजह है बायोमैट्रिक, बैरल की लंबाई और वजन में भी कम है। इसमें गामा स्प्रिंग का उपयोग हुआ है, जिससे नई रिवाल्वर आसानी से चलेगी। 50 मीटर दूरी तक किसी भी लक्ष्य को ध्वस्त करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 60-70 मीटर तक करने के प्रयास हैं। अभी तक रिवाल्वरों की मारक क्षमता 15 मीटर तक थी। मेक इन इंडिया के तहत यह पूरी तरह स्वदेशी है।
Specialities of Nishank
(निशंक की खासियत ) कैलिबर 7.65 एमएम (.32 बोर)
वजन 740 ग्राम (बिना गोलियों के)
रिवाल्वर की लंबाई 177.8 एमएम
बैरल की लंबाई 87.2 एमएम
रेंज 50 मीटर
जानिए क्या हैं निशंक के दाम
दाम की बात की जाए तो निशंक की कीमत 94 हजार होगी। इसके होल्स्टर की कीमत लगभग 10 हजार होगी। डीलरों के लिए इसका दाम 68 हजार और 28 फीसदी जीएसटी रखा गया है। जबकि आम ग्राहक को एक रिवाल्वर के लिए 74 हजार व 28 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा।
महिलाएं भी कर सकती हैं उपयोग रिवाल्वर डीलर अंकुर सहगल ने बताया कि ये रिवाल्वर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई। महिला सिपाहियों से लेकर आम महिलाओं को कैरी करने में आसानी होगी। बाकी रिवॉल्वर की तुलना में 10-50 ग्राम का वजन कम यानि हल्की है। इसके अलावा बैरल की लम्बाई भी कम है।
फिंगर एक्सेस का है होल्सटर
वरिष्ठ महाप्रबंधक अधिकारी राजीव कुमार सागर का कहना है कि रिवाल्वर और इसके होल्सटर में बायोमीट्रिक चिप है। इस में जिसका फिंगर प्रिंट होगा उसी से चलेगी। यदि रिवॉल्वर होल्सटर में रखी है तो बिना फिंगर प्रिंट के न तो होल्सटर खुलेगा और न ही रिवॉल्वर चलेगी। लाइसेंस धारक के अलावा 4 अन्य लोग फिंगर प्रिंट लगा सकते हैं।