11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव रेप मामले में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कह दी ऐसी बात, बंद हो गई यूपी सरकार की बोलती!

उन्नाव रेप मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक के बाद एक तीन जुबानी हमले किये...

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Apr 11, 2018

bollywood actress richa

लखनऊ. रेप विक्टिम के पिता की जेल में मौत के बाद यूपी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। भाजपा आलाकमान ने जहां, मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये, वहीं विपक्ष एक सुर से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रहा है। अब बॉलीवुड ने भी यूपी की कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। रवीना टंडन के बाद मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा ने उन्नाव मामले को लेकर सूबे की सरकार को आड़े हाथों लिया है। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने सरकार पर तंज कसते हुए 'बेटी बचाओ' नारा बदलने तक की नसीहत दे डाली।

उन्नाव की लड़की द्वारा सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश और फिर अगले दिन उसके पिता की मौत मामले में ऋचा चड्ढ़ा ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए 'बेटी बचाओ' की मुहिम का नाम बदलकर 'बेटी हम ही से बचाओ' कर लेना चाहिये। उन्होंने लिखा कि आपके विधायक आपके नारे को मजाक बना रहे हैं। एक पीड़िता के पिता को जेल में मार दिया जाता है!

यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप मामले में भाजपा विधायक के भाई समेत चार गिरफ्तार, पीड़िता बोली- MLA को हो फांसी की सजा

मत कीजिए हिंदू होने का दावा...
ऋचा चड्ढ़ा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि हिंदू होने का दावा मत कीजिये। आप महिला को देवी की तरह नहीं देखते, इसलिये इस तरह के दिखावे को अब बंद कर दीजिये।

बीजेपी विधायक की मुस्कराहट पर गुस्से से लाल हुईं रवीना टंडन
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर तीखा तंज कसा था। मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान लिफ्ट के इंतजार में खड़े उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह मुस्करा रहे हैं। उनकी मुस्कराहट ही रवीना टंडन को खल गई। उन्होंने आरोपी विधायक को लताड़ते हुए कहा कि ऐसा लगा रहा है मानो किसी बिल्‍ली को मलाई मिल गई हो। वो (सेंगर) कम से कम इस पूरी घटना के लिए शर्मिंदा दिख सकते थे और उस महिला के पिता की पुलिस कस्‍टडी में हुई मौत पर खेद जता सकते थे।

यह भी पढ़ें : रेप के आरोपी भाजपा विधायक के गांव से LIVE REPORT, गांववालों ने विधायक के बारे में बताईं खास बातें

क्या है पूरा मामला
रविवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने माखी थाना क्षेत्र की युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर और साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। अगले दिन मारपीट के आरोप में जेल में बंद पीड़िता के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पिटाई के कारण आंत फटना बताया गया। इसके अलावा एक वायरल वीडियो क्लिप में मृतक की बेरहमी से पिटाई का सच सामने आया।

यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप विक्टिम के पिता की हिरासत में मौत, सीएम योगी ने दिये जांच के आदेश, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

बुधवार शाम तक आएगी एसआईटी की रिपोर्ट
मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन में जांच के लिये एसआईटी गठित की गई। क्राइम ब्रांच ने बीजेपी विधायक के आरोपी भाई अतुल सिंह सेंगर को अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले में लापरवाह माखी थानाध्यक्ष, एक एसआई समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। आज शाम तक एसआईटी जांच की रिपोर्ट सामने आएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिये गठित एसआईटी को 24 घंटे में रिपोर्ट के निर्देश दिये हैं।


यह भी पढ़ें : उन्नाव मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सीएम योगी आदित्यनाथ से कर दी ये बड़ी मांग