
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। महिला का पति हादसे में गंभीर रूप से घायल है। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई।
मुजफ्फरनगर के वहलना में ये हादसा हुआ है। पुरबालियान गांव के दीन मोहम्मद अपनी पत्नी मेहरुनिशा के साथ बाइक से जा रहे थे। वहलना कट के पास ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मेहरुनिशा ट्रक के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दीन मोहम्मद को गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया। दीन मोहम्मद के भाई शमशाद की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया है।
बिजनौर में सड़क हादसा, 2 की मौत
बिजनौर में बाइक पर जा रहे दो लोगों को शनिवार रात को एक कार ने टक्कर मार दी। चांदपुर के दरबाडा गांव के पास धनौरा रोड पर ये हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई। दूसरा युवक घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Updated on:
25 Dec 2022 09:46 am
Published on:
25 Dec 2022 09:45 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
