
पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा से राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ के बेटे की कार का शीशा बदमाशों ने तोड़ा
भाजपा से राज्यसभा प्रत्याशी और पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के बेटे कुणाल की कार रोकर शीशा तोड़ दिया गया।चालक ने किसी तरह अहिमामऊ से उनका पीछा कर कार सवार बदमाशों को चकमा देकर गौतम पल्ली थाने में अपनी कार रोककर पूरे परिवार की जान बचाई। चालक की तहरीर पर मंगलवार को FIR दर्ज कर ली गई है।
संजय सेठ के बेटा और बहू देर रात घर लौट रहे थे
विक्रमादित्य मार्ग निवासी बिल्डर संजय सेठ के बेटे कुणाल सोमवार रात पत्नी अवनी के साथ मेदांता अस्पताल के पास स्थित एक मैरिज लॉन में शादी समारोह में गए थे। अहिमामऊ निवासी चालक चंद्रमोहन रावत ने बताया की सोमवार रात करीब 12 बजे लौटते समय रजमन बाजार पुलिस चौकी के पास से एक कार ने उनका पीछा शुरू कर दिया।इस दौरान युवकों ने दो बार गाड़ी रोकने की कोशिश की।
खतरे की आशंका देख उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद भी उन लोगों ने दिलकुशा चौराहे के पास गाड़ी को ओवरटेक करके रोक ली। जब तक हम लोग कुछ समझते इससे पहले कार से उतरे युवक ने शीशा तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मैंने तुरंत कार को साइड से निकाल कर सीधे गौतमपल्ली थाने की ओर ले गया। वहां पहुंचने के बाद चालक ने केस दर्ज कराया।
CVTV फुटेज और गाड़ी नंबर से एक संदिग्ध हिरासत में
वहीं पुलिस ने ने CCTV फुटेज और गाड़ी नंबर की मदद से एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। इसके साथ ही कार भी बरामद की है। गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया एफआईआर दर्ज कर घटना में शामिल संदिग्ध लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
Published on:
21 Feb 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
