24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद संजय सिंह को 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा, आप सांसद बोले- हम डरते नहीं…लड़ेंगे

दिल्ली शराब नीति की जांच से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 05, 2023

Rouse avenue court send to Sanjay Singh 5 day ED remand

कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेजा है।

दिल्‍ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। हालांकि, ईडी को महज 5 दिनों की रिमांड मिली है। दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने संजय सिंह को बुधवार शाम गिरफ्तार किया था।

हम डरते नहीं, हम लड़ेंगे: संजय सिंह
पांच दिन की ईडी रिमांड़ मिलने पर कोर्ट से बाहर जाते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अडानी के नौकर से हम डरते नहीं है। जितना जिसको अत्याचार-जुल्म करना है, करें। कोई दिक्कत नहीं है। सारे झूठे और बेबुनियाद आरोप हैं, हम डरते नहीं है। हम लोग लड़ेगे।

वित्तीय जांच एजेंसी ने जिस मामले में संजय सिंह को उनके आवास की नौ घंटे की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया है। उसी मामले में आप के एक अन्य नेता और मनीष सिसोदिया जेल में हैं। सिसौदिया को इस साल की शुरुआत में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: आप के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

आप के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी
वहीं, आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, नेताओं और विधायकों ने गुरुवार को पार्टी मुख्‍यालय पर एकत्र होकर भाजपा और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस ने डीडीयू मार्ग स्थित आप कार्यालय के बाहर बैरिकेड लगा दिए, जो राउज एवेन्यू कोर्ट से कुछ ही दूरी पर है।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) देपेंद्र पाठक ने कहा कि उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह के गिरफ्तारी पर सियासत हुई तेज, जानें यूपी के नेताओं ने क्या कहा?