
सपा नेता स्वामी प्रसाद बोले- BJP सरकार ने 2000 नोट के जरिए भ्रष्टाचार फैलाया।
2000 Rupees Note: आरबीआई ने कल यानी शुक्रवार को 2 हजार के नोट को सर्कुलन से बाहर कर दिया। इसके बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी के चलते सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बीजेपी पर निशाना साधा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी कालेधन वालों की सूची को सार्वजनिक करे। विपक्ष को नोट बंदी से कोई भी नाराजगी नहीं है। बीजेपी ने ही 2000 के नोट शुरू करने का फैसला किया था। बीजेपी ने 2000 नोट के जरिए भ्रष्टाचार फैलाया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के खजाना मार्केट में भीषण आग, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां
विपक्ष को डराने का काम कर रही बीजेपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार अपनी मनमानी कर रही है। ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इससे बीजेपी विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है। विपक्ष बीजेपी से डरने वाला नहीं है।
इसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2 हजार रूपये की नोट जारी करने वाली भाजपा सरकार कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बहाने बंद करने जा रही है। क्या भाजपा बताएगी की केंद्र व तमाम प्रदेशो में भाजपा की ही सरकार है तो इतने कम समय में इतना बड़ा भ्रष्टाचार एवं कालाधन सम्भव कैसे हुआ? इसे भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार कहें या करेंसी नीति की असफलता?"
Updated on:
20 May 2023 04:08 pm
Published on:
20 May 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
