Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूता चुराई की रस्म में बखेड़ा:कई बाराती घायल, चार हायर सेंटर रेफर

Fight At Wedding Ceremony:शादी में जूता चुराई की रस्म के दौरान बाराती और घरातियों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोग हायर सेंटर रेफर किए गए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 11, 2024

A fight broke out during the ceremony of stealing shoes at a wedding

शादी में जूता चुराई की रस्म के दौरान बाराती और घरातियों में मारपीट हो गई

Fight At Wedding Ceremony:विवाह समारोह में जूता चुराई की रस्म को लेकर उत्तराखंड के बाजपुर थाने के केलाखेड़ा के रत्ना मढैया गांव में बरातियों और घरातियों के बीच विवाद हो गया। बारात यूपी के रामपुर के स्वार से आई हुई थी। बाराती शादी का जश्न मनाते हुए जमकर नाच रहे थे। दुल्हन के दरवाजे के पास बारात पहुंचते ही जूता चुराई की रस्म होने लगी। दूल्हे के जूते वापस करने को लेकर दूल्हन पक्ष के लोग शगुन के तौर पर रुपयों की मांग करने लगे थे। बताया जा रहा है कि जूते लौटाने के एवज में भारी भरकम रकम की डिमांड सुन दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। दूल्हा पक्ष के लोग कम पैसे देकर जूते वापस चाहते थे, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग नहीं माने। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जूतमपैजार शुरू हो गई। विवाह वाले घर में दोनों पक्षों के बीच लात-घूसे चलने लगे। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।

चार घायल हायर सेंटर रेफर

दुल्हन के घर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गए थे, जिन्हें पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। शेष घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। घायलों में दूल्हे के पिता और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- इंतजार खत्म:25 अक्तूबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव, जल्द जारी होगा शेड्यूल

घंटों तक रुकी रही शादी की रस्में

शादी में मारपीट से अफरा-तफरी पैदा हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मारपीट के बाद कई घंटों तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा। बाद में गणमान्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों में समझौता कराया, तब जाकर शादी की रस्में आगे बढ़ पाई। हालांकि दोनों पक्षों में किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी।