
UP Scholarship: उत्तर प्रदेश के स्कॉलरशिप में कई बदलाव किए गए हैं। अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नए सत्र से स्कॉलरशिप पाना बहुत ही मुश्किल होगा। 40 साल से ज्यादा उम्र वालों को स्कॉलरशिप नहीं मिलेगा। हालांकि, इससे रिसर्च और डॉक्टरेट के छात्रों को बाहर रखा गया है।
सरकारी कॉलेजों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विभाग की तरफ से नए नियम बनाए गए हैं। पिछले सत्र तक सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र स्कॉलरशिप के लिए दावेदार होते थे। सत्र 2025-26 से केवल उन्हीं संस्थानों को स्कॉलरशिप और फीस में छूट मिलेगा, जो नैक या एनबीए ग्रेडिंग पा सकेंगे।
स्कॉलरशिप के लिए नियम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 फीसदी उच्च शिक्षण संस्थानों के पास अभी भी NAAC या NBA नहीं है। अगले सेशन यानी 2025-26 में जो यूनिवर्सिटी या कॉलेज नैक के मानकों को पूरा करते हैं उन्हें ही स्कॉलरशिप का मौका मिलेगा।
ऐसे मिलेगी स्कॉलरशिप
नए नियमों के अनुसार, नए सेशन 2025-26 से छात्रों की अनुपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य की गई है। छात्रों को बॉयोमैट्रिक और फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से कॉलेजों में स्कॉलरशिप तय की जाएगी। फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की जिम्मेदारी श्रीटॉन को सौंपी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बायोमैट्रिक सिस्टम तैयार करने का जितना भी खर्च आएगा उसका वहन कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को ही करना होगा। अब छात्रों को कॉलेज पहुंचे बिना डिग्री और स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा।
Updated on:
13 Oct 2023 03:19 pm
Published on:
13 Oct 2023 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
