
Ragging
लखनऊ. राजधानी स्थित ला मार्टिनियर कॉलेज (La Martiniere College) में आठवीं कक्षा के छात्र के साथ सीनियर्स द्वारा रैगिंग और मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि लखनऊ का सैनिक स्कूल भी इसी तरह के विवाद में घिर गया है। सरोजनीनगर स्थित कैप्टेन मनोज पांडेय यूपी सैनिक पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र को रैगिंग कर प्रताड़ित किया गया। फिर छात्र द्वारा शिकायत करने पर उसे स्टंप और बैट ने से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पीड़ित और उसका परिवार इतना डर गए कि स्कूल छोड़ने की तैयारी कर ली है।
ताजा मामला सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित कैप्टेन मनोज पांडेय यूपी सैनिक पब्लिक स्कूल का है। यहां पढ़ने वाले आदित्य के पिता अरविंद उपाध्याय उसका दाखिला रद्द करा वापस ले जाने आए थे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के साथ स्कूल में सीनियर्स रैगिंग करते हैं। इस दौरान उससे मारपीट होती है, 14 सितंबर को उसे इतना मारा गया कि उसका इलाज चल नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। उनका बेटे न तो अब यहां पढ़ना चाहता है न ही वह उसे वहां पढ़ाना चाहते हैं। दरअसल आदित्य सातवीं कक्षा का छात्र है। उसका परिवार मूल रुप से बस्ती का रहने वाला है। आदित्य स्कूल के हॉस्टल में अन्य छात्रों के साथ रहता है। अरविंद ने बताया कि 14 सितंबर को सीनियर छात्रों ने उसे काफी मारा। उस पर स्टंप और बैट से हमला किया गया। क्योंकि इससे पूर्व भी आदित्य को 12वीं में पढ़ने वाले सीनियर छात्र ने काफी टार्चर किया। इसकी शिकायत उसने स्कूल प्रशासन की थी। इस शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड किया गया था। इसका बदला आरोपी छात्र के दोस्तों ने आदित्य को फिर से 14 सितंबर को हमला कर लिया। इसके बाद आदित्य परिवार वालों को सूचना दी, आदित्य के पिता अरविंद उसका इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में करा रहे हैं।
रैगिंग से सहमा छात्र, स्कूल प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान
अरविंद का आरोप है कि आदित्य के साथ पिछले कई महीनों से सीनियर छात्र मारपीट कर रहे हैं। उसने कई बार स्कूल प्रशासन से शिकायत की। लेकिन इस ओर उचित ध्यान नहीं दिया गया। इसी का नतीजा है कि आदित्य को परेशान करने वाले सभी छात्रों का हौसला बढ़ गया। उन्होंने बताया कि आदित्य अब इस स्कूल में पढ़ने जाने से भी डर रहा है। इसलिए वह उसका नाम विथ ड्रा करा, उसे वापस ले जाएंगे। वहीं जब इस संबंध में कैप्टेन मनोज पांडेय यूपी सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल अमित चर्टजी से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Updated on:
23 Sept 2017 07:14 pm
Published on:
23 Sept 2017 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
