14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज संविदाकर्मियों की दिसंबर से बढ़ेगी सैलरी, 30 हजार कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

UP Roadways: यूपी में रोडवेज के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों की सैलरी बढ़ने जा रही है। एक दिसंबर से संविदा कार्मियों को 14 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक भुगतान मिलेगा।प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने आदेश जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Nov 22, 2023

Salary of roadways contract workers will increase from December

उत्तर प्रदेश के 30 हजार से अधिक संविदा कर्मियों की सैलरी में 700 से लेकर 1000 रुपये तक प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी।परिवहन निगम में ड्राइवरों व कंडक्टरों की सैलरी को फिर पुनरीक्षित किया गया है। उन्हें अभी तक 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 1.89 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। यह बदलाव 1 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगा।

निगम की ओर से कहा गया है कि बढ़ोतरी उनके देय पारिश्रमिक राशि बेसिक में की गई है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री गिरीश चंद्र ने रोडवेज के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी मांग पूरी हो गई है।

इनको नहीं मिलेगा लाभ
नोएडा क्षेत्र की नगरीय बसें, इसी क्षेत्र की ग्रामीण सेवाएं व एनसीआर क्षेत्र के तहत कौशांबी, साहिबाबाद व लोनी डिपो, एनसीआर क्षेत्र के सभी डिपो की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत संविदा ड्राइवरों को, गोरखपुर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सोनौली, सिद्धार्थनगर, महराजगंज डिपो के संविदा ड्राइवरों और उपनगरीय सेवाओं के ड्राइवरों को बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिलेगा।

शर्तों में ये हुआ बदलाव
परिवहन निगम ने उत्तम व उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना में ड्राइवरों को दो वर्ष व कंडक्टरों को चार वर्ष की निरंतर सेवा पर लाभ देने का आदेश दिया है। उत्कृष्ट के लिए 24 दिन ड्यूटी व 6000 और उत्तम योजना के लिए 22 दिन ड्यूटी व 5000 किलाेमीटर माह में बस का संचालन जरूरी है, बाकी सेवा शर्तें यथावत हैं।