9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा एमएलसी सुनील सिंह यादव ने हादसों को लेकर दिया बड़ा बयान- कहा ये है जंगल राज

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने हादसों को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है

2 min read
Google source verification
sunil singh yadav and akhilesh yadav

सपा एमएलसी सुनील सिंह यादव ने हादसों को लेकर दिया बड़ा बयान- कहा ये है जंगल राज

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर कर जुबानी हमला किया है। देश और प्रदेश में हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। चाहे बनारस फ्लाईओवर हादसा हो या होटल में लगी आग का मामला हो। उन्होंने योगी सरकार के राज में हो रहे अत्याचारों और हादसों को जंगल राज का नाम दिया है।

हादसों को लेकर कही यह बात

सोशल मीडिया पर ट्विट कर उन्होंने कहा कि एनटीपीसी हादसे में सैकड़ों की जान गई लेकिन जिम्मेदारी किसी की तय नहीं हुई। बनारस फ्लाईओवर हादसे में कईयों ने जान गंवाई लेकिन दोषी आज तक तय नहीं हुए। घोटालेबाज और बेईमान ऊपर हिस्सा पहुंचाकर बच गए हैं। होटल में भी आग लगी, तो दोषियों को बचाने के लिए उपमुख्यमंत्री आगे आ गए। ऐसे में यह जंगल राज नहीं तो क्या है।

122 पीसीएस अफसरों के तबादले की छुपाई गयी सूची

जाहिर है सपा एमएलसी सुनील सिंह यादव विपक्षी दल भाजपा पर हमला बोलते रहते हैं। उन्होंने 122 पीसीएस अफसरों के तबादले पर भी योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार ने आधी रात 122 पीसीएस अफसरों के तबादले तो कर दिए लेकिन उनकी उनकी सूची सार्वजनिक नहीं की थी। सरकार के लिस्ट छुपाने की जरूरत नहीं थी। अफसरों को खास वसूली पर भेजा गया है, जिसे सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है।

इन मुद्दों पर उठाए सवाल

उन्होंने एक के बाद एक कई ट्विट किए. इन सभी ट्विट के जरिये उन्होंने योगी सरकार के एक-एक पहलू की नाकामयाबी पर सवाल उठाए। फिर वो चाहे कानून व्यवस्था हो, महिलाओं पर हो रहे अपराध हो, कियानों की मौत हो, होटल में लगी आग की बात हो, भ्रष्टातार हो या बिजली की कमी हो।

किसानों के हित में कही यह बात

कृषि राज्य मंत्री धुन्नी सिंह के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एसी कमरे मे बैठ कर योजना बनाने से कुछ नहीं होगा। इससे केवल करोड़ों रुपयों की बर्बादी हो रही है।