
Lok Sabha Election
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह 10.30 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात का दौर शुरू किया। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद कई जीते और हारे हुए सांसद भी उन्हें बधाई देने पहुंचे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, सोमवार को जीते और हारे हुए सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक संभावित है। इस बैठक में सभी सांसदों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी परिणामों की समीक्षा करना और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करना है।
इस बैठक में अखिलेश यादव पार्टी के भीतर और बाहर के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का आग्रह किया। यह बैठक पार्टी की आगामी नीतियों और रणनीतियों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Updated on:
07 Jun 2024 01:40 pm
Published on:
07 Jun 2024 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
