2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जेबा यास्मीन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को लिखा पत्र

काफी समय से समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता के पद पर काम रही थी जेबा यास्मीन ने पार्टी छोड़ दी। जेबा यास्मीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिख कर इस्तीफा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Dec 09, 2023

zeba_yasmin

जेबा यासमीन ने बहुत समय तक समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता के पद पर काम किया था। उनके द्वारा जारी एक पत्र में यह बताया गया है कि पार्टी की आंतरिक नीतियों और स्थितियों से पूरी तरह से सहमत न होने के कारण वे कुछ समय से काम करने में असमर्थ महसूस कर रही हैं।
इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि वे पार्टी द्वारा दिए गए पद और जिम्मेदारियों से अपने आप को मुक्त कर रही हैं। जेबा यासमीन के इस्तीफे के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से किसी नेता का कोई बयान नहीं आया है।

उन्होंने कहा 2017 में मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का आधिकारिक निर्णय लिया था और तब से लेकर अब तक मैंने परिश्रम किया है। पार्टी ने मुझे काम करने का अवसर दिया और मेरे लिए एक अच्छे पद का सम्मान किया। कुछ कारणों से कई बातों पर मेरी असहमति बनी रही है, और इसलिए रास्ते अलग करना जरूरी हो गया है।

देखिए जेबा यास्मिन का सोशल साइट एक्स पर ट्वीट: