
जेबा यासमीन ने बहुत समय तक समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता के पद पर काम किया था। उनके द्वारा जारी एक पत्र में यह बताया गया है कि पार्टी की आंतरिक नीतियों और स्थितियों से पूरी तरह से सहमत न होने के कारण वे कुछ समय से काम करने में असमर्थ महसूस कर रही हैं।
इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि वे पार्टी द्वारा दिए गए पद और जिम्मेदारियों से अपने आप को मुक्त कर रही हैं। जेबा यासमीन के इस्तीफे के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से किसी नेता का कोई बयान नहीं आया है।
उन्होंने कहा 2017 में मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का आधिकारिक निर्णय लिया था और तब से लेकर अब तक मैंने परिश्रम किया है। पार्टी ने मुझे काम करने का अवसर दिया और मेरे लिए एक अच्छे पद का सम्मान किया। कुछ कारणों से कई बातों पर मेरी असहमति बनी रही है, और इसलिए रास्ते अलग करना जरूरी हो गया है।
देखिए जेबा यास्मिन का सोशल साइट एक्स पर ट्वीट:
Published on:
09 Dec 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
