28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सपा नेता ने शिवपाल की प्रसपा लोहिया का थामा दामन, अखिलेश के लिए कही यह बात

रविवार को समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है, जिसमें पार्टी के पुराने नेता ने शिवपाल प्रसपा (लोहिया) का दामन थाम लिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 04, 2018

shivpal Yadav

shivpal Yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी से अगल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का निर्माण कर शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव खेमे के कई नेताओं को अपने पाले में ले लिया है और यह सिलसिला अब भी जारी है। रविवार को समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है, जिसमें पार्टी के पुराने नेता ने शिवपाल प्रसपा (लोहिया) का दामन थाम लिया है।

ये भी पढ़ें- इस प्रदेश के सीएम से मुलाकात कर मुलायम-अखिलेश ने की डील पक्की, महागठबंधन को लेकर जारी दिया बड़ा बयान

इस सपा नेता ने ज्वाइन की शिवपाल की पार्टी-

रविवार को लखनऊ में सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और आज़मगढ़ के कद्दावर नेता एहसान खान ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ज्वाइन कर ली है। पार्टी के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। आपको बता दें कि एहसान समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय से वे इससे जुड़े हुए थे। लेकिन कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने सपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। एहसान खान पूर्वांचल के एक बड़े मुस्लिम नेता और मुलायम के करीबी बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले यूपी डिप्टी सीएम व कैबिनेट मंत्री को लगा तगड़ा झटका, जारी हुआ गैर जमानती वारंट, मचा हड़कंप

अखिलेश यादव पर साधा निशाना-
शिवपाल की पार्टी ज्वाइन करते समय एहसान ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवपाल और नेता जी ने जिस उम्मीद से अखिलेश को प्रदेश का सीएम बनाया था, उस उम्मीद को अखिलेश ने मटियामेट कर दिया। सपा का अब कोई भी अस्तित्व नहीं रह गया है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश ने नेता जी को पार्टी से निकाल कर राजनैतिक और सामाजिक रूप से समाप्त करने की जो योजना बनाई है, उससे नेता जी को घुट-घुट कर जीना पड़ रहा। वहीं उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल नेता जी की जीवन रक्षक थे, लेकिन उनको भी इस कदर अपमानित किया गया कि वो अलग रास्ता बनाने के लिए मजबूर हो गए।