
shivpal Yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी से अगल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का निर्माण कर शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव खेमे के कई नेताओं को अपने पाले में ले लिया है और यह सिलसिला अब भी जारी है। रविवार को समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है, जिसमें पार्टी के पुराने नेता ने शिवपाल प्रसपा (लोहिया) का दामन थाम लिया है।
इस सपा नेता ने ज्वाइन की शिवपाल की पार्टी-
रविवार को लखनऊ में सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और आज़मगढ़ के कद्दावर नेता एहसान खान ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ज्वाइन कर ली है। पार्टी के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। आपको बता दें कि एहसान समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय से वे इससे जुड़े हुए थे। लेकिन कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने सपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। एहसान खान पूर्वांचल के एक बड़े मुस्लिम नेता और मुलायम के करीबी बताए जाते हैं।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना-
शिवपाल की पार्टी ज्वाइन करते समय एहसान ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवपाल और नेता जी ने जिस उम्मीद से अखिलेश को प्रदेश का सीएम बनाया था, उस उम्मीद को अखिलेश ने मटियामेट कर दिया। सपा का अब कोई भी अस्तित्व नहीं रह गया है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश ने नेता जी को पार्टी से निकाल कर राजनैतिक और सामाजिक रूप से समाप्त करने की जो योजना बनाई है, उससे नेता जी को घुट-घुट कर जीना पड़ रहा। वहीं उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल नेता जी की जीवन रक्षक थे, लेकिन उनको भी इस कदर अपमानित किया गया कि वो अलग रास्ता बनाने के लिए मजबूर हो गए।
Published on:
04 Nov 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
