22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें तस्वीरें: छह साल यूपी खुशहाल, लोकभवन में हुआ कार्यक्रम

सरकार की छठी वर्षगांठ पर योगी आदित्यनाथ ने कुछ रोचक शब्दों का प्रयोग किया कहा कि छह वर्ष पहले प्रदेश में माफिया थे,अब महोत्सव होते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 25, 2023

patrika

छह वर्ष पहले उपद्रव होते थे अब उत्सव होते है। इस तुलना में ही छह वर्षो की सुशासन यात्रा की झलक है।

patrika

पिछले छह सालों में उत्तर प्रदेश इस नकारात्मक से मुक्त हो चुका है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है।

patrika

छह वर्ष पहले यूपी की छवि बीमारू,दंगा ग्रस्त राज्य के रूप में थी। जहा जाति मजहब की राजनीति का वर्चस्व था। यहां निवेश और विकास के अनुकूल माहौल नहीं था। इसलिए यहां कोई उद्योगपति निवेश नहीं करना चाहता था।

patrika

केंद्र सरकार की करीब पचास योजनाओं में नंबर वन है। सर्वाधिक निवेश यूपी में हो रहा है. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया।

patrika

एक जिला एक उत्पाद योजना की तर्ज पर एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना साकार हो रही है। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के माध्यम से करीब पैंतीस करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हुए

patrika

तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि किसानों के खाते में भेजी गई।

patrika

उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एक्सप्रेस वाला प्रदेश है। इक्कीस एयर पोर्ट वाला प्रदेश बनने का दिशा मे बढ़ रहा है। लंबित सिंचाई योजना पूरी की गई।

patrika

इससे तेईस लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई सुविधा का विस्तार हुआ। बजट का आकार दोगुना हुआ। गन्ना भुगतान दो गुना हुआ, बिचौलियों को व्यवस्था से बाहर किया गया. धान, गेहूं का भुगतान भी सर्वाधिक हुआ

patrika

इथेनॉल उत्पादन में यूपी नंबर वन है । प्रत्येक मंडल मे एक विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया चल रही है।