22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC exam के माध्यम से होंगी 3259 सरकारी पदों की भर्तियां, ऐसे करें apply

एसएससी भर्ती 2017 - SSC ने 3259 पदों की भर्ती का notification जारी कर दिया है। 12 th pass वाले ssc की website -www.ssconline.nic.in पर जाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
sarkari naukri exam for ssc chsl bharti 2017 18

Lucknow.कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने इस बार संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) exam- 2017 के लिए 3259 पदों की भर्ती का notification जारी कर दिया है। जिसमें इस परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार द्वारा आवेदन कराए जाएंगे। इस परीक्षा में केवल वही candidate शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा pass कर ली है। ssc ने परीक्षा के आवेदन के लिए online process शुरू कर दी है।

एस.एस.सी. परीक्षा आवेदन की जानकारी एवम पात्रता ( Information of SSC exam)

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो Staff Selection Commission इस बार संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) exam के लिए Lower division clerk, Junior secretariat assistant, Postal assistant, Sorting assistant और data entry operator के (3259) पदों की भर्तियां करेगा। इस परीक्षा के लिए केवल 18-27 साल के 12वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा के कार्यालय में data entry operator के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त board से विज्ञान विषय में 12वीं पास (mathmetice एक विषय जरूर हो) या समकक्ष होना अति आवश्यक है। सरकारी नौकरी पाने के लिए ssc परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक website पर जाकर इसके लिए apply कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) परीक्षा के लिए 18 november से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस परीक्षा का आयोजन march, 2018 में किया जाएगा और IInd परीक्षा जुलाई 2018 में कराया जाएगा। इस परीक्षा का पंजीकरण, 18 दिसंबर, 2017 तक कराया जा सकता है।

एस.एस.सी. परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथि (SSC Exams important date)

ऐसे करें apply-

अभ्यर्थी exam से सम्बन्धित अधिक जानकारी ( website - www.ssconline.nic.in ) पर जाकर ले सकते हैं।