
सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो UPSSSC ने 1953 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
लखनऊ.सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश में पंचायती राज और समाज कल्याण विभाग में समूह ग के 1953 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। जिसमें पंचायती राज्य विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पद, समाज कल्याण विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 362, पद समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पद सम्मिलित हैं। इन पदों के आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अन्तिम तारीख अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 29 जून निर्धारित दी है।
सीधी भर्ती के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन
योगी सरकार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पंचायती राज और समाज कल्याण विभाग के समूह ग के 1953 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 मई से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शुरू कर दी गई है। इसका पंजीकरण की अन्तिम तारीख 27 जून निर्धारित की गई है। इसके पूर्ण आवेदन जमा करने की तारीख 29 जून तय की गई है। यह परीक्षा लिखित परीक्षा के आधार पर कराई जाएगी।
लिखित परीक्षा पूरे 300 अंकों की होगी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन श्री पालीवाल ने कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक इन पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में 50 - 50 प्रश्नों के कुल 3 सेक्शन आएंगे। आपको इस लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसमें आपकी लिखित परीक्षा पूरे 300 अंकों की होगी।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद candidate registration पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Apply पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपके सामने registration Form खुलकर सामने आ जाएगा।
5. अब आप अपनी पूरी जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं।
6. आवेदन पूरा हो जाने के बाद उसका प्रिंट अवश्य ले लें। जोकि आपके भविष्य में आगे काम आ सकता है।
अगर आप पंचायती राज और समाज कल्याण विभाग के समूह ग के 1953 पदों के लिए आवेदन करने जा रहे है तो सबसे पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। पूर्ण जानकारी के लिए आप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा सकते हैं।
Published on:
31 May 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
