21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police Constable Recruitment 2021 : 12वीं पास के लिए यूपी में निकलने वाली हैं 25000 पुलिस भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्तियां (UP Police Constable Recruitment 2021) निकलने वाली हैं। यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ( UP Police Recruitment and Promotion Board ) जल्द ही 25,000 पदों पर भर्तियां करेगा। हाल ही में डीजीपी मुख्यालय की ओर से भर्ती का अधियाचन बोर्ड को प्रेसित किया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर में भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Nov 20, 2021

up-police-bharti-2021.jpg

लखनऊ. यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के अच्छी खबर है। जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्तियां (UP Police Constable Recruitment 2021) निकलने वाली हैं। यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ( UP Police Recruitment and Promotion Board ) जल्द ही 25,000 पदों पर भर्तियां करेगा। हाल ही में डीजीपी मुख्यालय की ओर से भर्ती का अधियाचन बोर्ड को प्रेसित किया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर में भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बता दें कि यूपी पुलिस में जिन पदों पर भर्तियां होने वाली हैं, उन पदों के लिए आवेदनकर्ता का 12वीं पास होना अनिवार्य होगा। जबकि आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होगी। जबकि आरक्षित वर्ग के आवेदनकर्ताओं को सरकारी मानदंडों के तहत आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं पहले हुई भर्तियों में आवेदनकर्ता का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के तहत हुआ था। उसी तरह इस भर्ती में भी लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर चयन होगा। पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।

यह भी पढ़ें- BH Series Vehicle Registration: ‘बीएच सीरीज’ का पहला नंबर मिर्जापुर से हुआ बुक, मिल चुके हैं 38 से ज्यादा आवेदन

भर्ती परीक्षाएं जारी

ज्ञात हो कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से पहले की कई भर्तियों की परीक्षा जारी है। ये परीक्षा नागरिक पुलिस, सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9 हजार 5 सौ 34 पदों पर भर्ती के लिए हो रही हैं। इन पदों पर करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें- 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को होगी टीईटी की परीक्षा, ये है पूरी जानकारी...