scriptपूरे एक महीने स्कूल रहेंगे बंद, यह है सबसे बड़ी वजह, बच्चों के लिए पहले से बनाए यह प्लान | Sarkari School remain closed to one month in up | Patrika News
लखनऊ

पूरे एक महीने स्कूल रहेंगे बंद, यह है सबसे बड़ी वजह, बच्चों के लिए पहले से बनाए यह प्लान

उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल व मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगले माह से रविवार सहित पूरे एक महीने की छुट्टियां रहेंगी।

लखनऊSep 21, 2019 / 12:18 pm

Neeraj Patel

पूरे एक महीने स्कूल रहेंगे बंद, यह है सबसे बड़ी वजह, बच्चों के लिए पहले से बनाए यह प्लान

पूरे एक महीने स्कूल रहेंगे बंद, यह है सबसे बड़ी वजह, बच्चों के लिए पहले से बनाए यह प्लान

लखनऊ. आपके बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल व मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगले माह से रविवार सहित पूरे एक महीने की छुट्टियां रहेंगी। जिसमें 4 सरकारी छुट्टियां रविवार के दिन पड़ रही हैं। जोकि एक महीने की छुट्टी में ही शामिल है और साथ ही इसमें विंटर विकेशन की भी छुट्टियां शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल व मान्यता प्राप्त स्कूलों की छुट्टियों पर सभी बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की खुशी के लिए पहले से कोई पिकनिक प्लान कर सकते हैं। जिससे बच्चों को एक अलग माहौल का लुफ्त उठाने का मौका मिल सके।

पूरे एक माह की बच्चों की छुट्टियों का विवरण हम आपरको बताने जा रहे हैं। अगले माह से यूपी के सभी सरकारी स्कूल के बच्चों को रविवार सहित पूरे एक माह की छुट्टी मिलेंगी। इन छुट्टियों में अभिभावक अपने बच्चों को कहीं भी घूमने के लिए प्लान बना सकते हैं।

बता दें कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती और 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर यूपी के सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल खुले रहेंगे लेकिन शिक्षण कार्य नहीं होगा। स्कूलों में महापुरुषों पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को उनके संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल व मान्यता प्राप्त स्कूलों की अवकाश तालिका को पीडीएफ फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं। अवकाश तालिका के अनुसार केवल 15 छुट्टी पड़ रही हैं लेकिन रविवार और विंटर विकेशन मिलाकर पूरे एक महीने की छुट्टियां पड़ेंगी।

ONE MONTH SARKARI AVKASH TALIKA LIST

जानिए कब-कब पड़ेगी छुट्टियां

02 अक्टूबर- दिन – बुधवार – गांधी जयंती
06 अक्टूबर- दिन – रविवार – दशहरा
07 अक्टूबर- दिन – सोमवार – महानवमी
8 अक्टूबर- दिन – मंगलवार – दशहरा
13 अक्टूबर- दिन – रविवार – महर्षि वाल्मीकि जयंती
19 अक्टूबर- दिन – शनिवार – चेहल्लुम
26 अक्टूबर- दिन – शनिवार – नरक चतुर्दशी
27 अक्टूबर- दिन – रविवार – दीपावली
28 अक्टूबर- दिन – सोमवार – गोवर्धन पूजा
29 अक्टूबर- दिन – मंगलवार – भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती
31 अक्टूबर- दिन – गुरूवार – सरदार पटेल जयंती
02 नवम्बर- दिन – शनिवार छठ पूजा
10 नवम्बर- दिन – रविवार – ईद-ए-मिलाद और बारावफात
12 नवम्बर- दिन – मंगलवार – गुरुनानक जयंती (कार्तिक पूर्णिमा)
25 दिसम्बर- दिन – बुधवार – क्रिसमस

Hindi News / Lucknow / पूरे एक महीने स्कूल रहेंगे बंद, यह है सबसे बड़ी वजह, बच्चों के लिए पहले से बनाए यह प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो