
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. Lic Jeevan Pragati : फ्यूचर के लिये सेविंग करनी हो तो ऐसी स्कीम में पैसा लगाना चाहिये, जहां कम निवेश कर अधिक फायदा हो और जोखिम भी कम से कम हो। आज हम आपको ऐसी ही एक निवेश स्कीम के बारे मेंब ताएंगे जहां आप रोजाना महज 200 बचाकर स्कीम के मेच्योर होने पर 28 लाख रुपये बना सकते हैं। यानि आपकी थोड़ी-थोड़ी बचत भविष्य में आपको लखपति बना सकती है। भारतीय जीवन बीमा निगम में ऐसी कैइ स्कीम हैं जिसमें कम प्रीमियम पर बीमा सुरक्षा और बम्पर रिटर्न मुमकिन है। एआईसी जीवन प्रगति (LIC Jeevan Pragati) भारतीय जीवन बीमा निगम की एक ऐसी ही निवेश योजना है।इसमें निवेश से फ्यूचर सिक्योर होने के साथ-साथ स्कीम के मेच्योर होने पर एक साथ करीब 28 लाख रुपये मिल सकते हैं।
कितने दिनों तक करना होगा निवेश
एआईसी की जीवन प्रगति पॉलिसी में मेच्योरिटी पर करीब 28 लाख रुपये पाने के लिये 200 रुपये रोजाना की बचत पर्याप्त है। यानि आपको 200 रुपये रोज के हिसाब से महीने के 6000 रुपये बचाने हैं। पर निवेश लाँग टर्म का होगा। 28 लाख रुपये पाने के लिये 20 साल तक निवेश करना होगा। निवेश कम से कम 12 साल और अधिकतम 20 वर्षों के लिये होना चाहिये।
एलआईसी जीवन प्रगति के फायदे
एलआईसी जीवन प्रगति एक एंडाउमेंट प्लान है। यह सुरक्षा और बचत दोनों साथ मिलते हैं। इसमें रिस्क कवर भी बढ़ता रहता है। इसे ऐसे समझें कि शुरुआत के पांच साल तक सम अश्योर्ड यानि बीमित राशि समान रहती है। 6 से 10 साल तक 125 प्रतिशत तक, 11 से 15 साल 150 प्रतिशत और 16 से 20 साल तक में बीमित राशि 200 प्रतिशत हो जाती है। यानि लाँग टर्म में अधिक लाभ है। पाॅलिसी के मेच्योर होने पर आपको 15,000 रुपये की पेंशन मिलती है। अलग से प्रीमियम देकर डिसेबिलिटी राइडर और एक्सिडेंटल डेथ लाभ भी लिया जा सकता है।
Published on:
12 Aug 2021 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
