
Sawan Shiv Pooja
Sawan Special: श्री श्री 108 महा कलेश्वर महादेव मंदिर की महिमा निराली है, पंडित शक्ति मिश्रा ने बताया कि जिस के घर में कलेश होता है, उसे शिव के पावन चरणों में घर से जल लाकर चढ़ाने मात्र से बहुत लाभ मिलता है।
Shravan : शिव होते है खुश
सावन के महीने में इस मंदिर में बहुत भीड़ देखने को मिलती है, दूर दूर से लोग आते है इस् मन्दिर कि सबसे बड़ी बात यह है कि यहा पर शिव दर्शन करने से घर के कलह धीरे धीरे दूर हो जाति है। छोटा सा शिव मंदिर है इस मंदिर में शिव का पुरा परिवार है । जब भी शिव के दर्शन को जाए तो पूरे परिवार के दर्शन जरूर करे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शिव बहुत की कृपा मिलती है और वो खुश होते है।
मंदिर का इतिहास
कमलेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ विश्वविद्यालय सिटी रोड पर स्थित है 23 साल पुराने इस मंदिर की महिमा बहुत ही अनोखी है। इस मंदिर का निर्माण रामबरन उर्फ़ बन्ने और सेवक चंद्र भाल ने 5 अगस्त 2001 में किया था पंडित शक्ति मिश्रा कहते हैकि रामबरन के घर में सुख शांति का अभाव था लेकिन वो शिव भक्त थे, शिव की पूजा पूरी लगन के साथ करते थे।
भगवान शिव ने सपने में दिए दर्शन
एक रात को रामबरन के सपने में भगवान शिव ने दर्शन दिए और कहाकि तुम्हारी सब कामोकामना पूर्ण होगी तुम सभी चिंताए छोड़ कर अपने मन को शांत करो शिव की आराधना पूरी लगन के साथ की करो। जब तक मैं हू चिंता मत कर। बस इतना कहकर प्रभु अंतर्ध्यान हो गए। रामबरन नीद से जागे और सही तिथि देख कर मंदिर का निर्माण करवाया।
Published on:
04 Jul 2023 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
