7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SBI ने शुरू की शानदार सर्विस, अब फेसबुक-ट्विटर से भेज सकेंगे पैसे

SBI ने शुरू की शानदार सर्विस, अब फेसबुक-ट्विटर से भेज सकेंगे पैसे

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jul 06, 2018

sbi

SBI ने शुरू की शानदार सर्विस, अब फेसबुक-ट्विटर से भेज सकेंगे पैसे

लखनऊ. स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर के लिए पैसे ट्रांसफर करने का एक आसान तरीका लाया है। अब आप फेसबुक अौर ट्विटर के जरिए आसानी से अपने खाते में पैसे डलवा सकते है या किसी को भेजवा भी सकते है। बस इसके लिए एक छोटा सा एेप डाउनलोड करना है। उस एेप का नाम है SBI मिंगल। इसके बाद वह फेसबुक की यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए पैसा भेजने के अलावा आखिरी पांच लेन-देन की जानकारी भी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप खाते में मौजूदा बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। इस एप में पे टू फ्रेंड और पे टू बेनेफिशरी का विकल्प भी मिलेगा


यूज करना है आसान

इस ऐप का इस्तेमाल शुरू करने से पहले आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए जैसे ही आप ऐप शुरू करेंगे, उसमें 'यूजर' का ऑप्शन आएगा. आपको इस पर क्ल‍िक कर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद 'Continue with Facebook' के विकल्प पर क्ल‍िक करना होगा।


इस ऑप्शन पर क्ल‍िक करने के बाद आपको अपने फेसबुक यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे, तो आप से आपके एसबीआई डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी।

उसे वैलिडेट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से 'ओटीपी' भेजा जाएगा। इसे एंटर करने के बाद आपको पासवर्ड सेट करना होगा। इसके बाद ऐप के जरिये लेन-देन कर सकेंगे।

एेसे करें इस्तेमाल

एसबीआई म‍िंगल पर लॉग इन करने के बाद आपको 'Pay a Friend' पर क्ल‍िक करना होगा। इसके बाद आपको दो तरीकों से फंड ट्रांसफर करने का विकल्प मिलता है। इसमें 'पे टू अकाउंट्स' और 'पे टू फ्रेंड्स' के विकल्प मिलेंग।

पे टू अकाउंट्स फीचर के जरिये आप उन लोगों को पैसे भेज सकते हैं, जिन्हें आपने अपने खाते में बेनेफ‍िश‍ियरी के तौर पर जोड़ा है। वहीं, अगर आप फेसबुक के जरिये पैसे भेजना चाहते हैं, तो दूसरा ऑप्शन आपके लिए है। फेसबुक के जरिये पैसे भेजने के लिए आपको फेसबुक पर लॉग इन करना होगा. यहां आपको एसबीआई के आध‍िकारिक फेसबुक पेज पर जाकर एसबीआई मिंगल पर जाना होगा।जैसे ही पेज खुलेगा, आपको ऐप लॉन्च करना है।

फेसबुक से एेसे करें इस्तेमाल

अगर आप फेसबुक के जरिये बैंक‍िंग लेन-देन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एसबीआई मिंगल के फेसबुक पेज पर जाना होगा। इसके जरिये ऐप में लॉग इन कर के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह पैसे आप पहले से ही जोड़े गए बेनेफ‍िश‍ियरी को भेज सकते हैं। इसके अलावा नये बेनेफ‍िश‍ियरी भी जोड़े जा सकते हैं।

ट्विटर से एेसे करें इस्तेमाल

वहीं, ट्टिवटर से पैसे भेजने के लिए या अपने खाते को लेकर अन्य जानकारी हासिल करने की खातिर आपको कुछ तय हैशटैग्स का इस्तेमाल करना होता है। इन हैशटैग की लिस्ट आप https://www.sbi.co.in/sbimingle/ पर पहुंचकर देख सकते हैं।