24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के इन 4 प्रमुख बैंकों ने नियमों के किया बड़ा बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Bank Changes Rules : देश के तीन अग्रणी बैंक ने सर्विस से जुड़े चार नियमों में अहम बदलाव किए हैं, जबकि एक बैंक 10 फरवरी से बदलाव करने वाला है। जिन बैंकों ने बदलाव किया है, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पीएनबी बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) शामिल है। ये तीनों बैंक 1 फरवरी से पैसों की ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों बदलाव कर चुके हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Feb 04, 2022

sbi-pnb-bob-and-bob-changes-rule-in-february-2022.jpg

Bank Changes Rules : इस महीने से देश के तीन अग्रणी बैंक ने सर्विस से जुड़े चार नियमों में अहम बदलाव किए हैं, जबकि एक बैंक 10 फरवरी से बदलाव करने वाला है। जिन बैंकों ने बदलाव किया है, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पीएनबी बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) शामिल है। ये तीनों बैंक 1 फरवरी से पैसों की ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों बदलाव कर चुके हैं। जबकि देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई (ICICI) 10 फरवरी से अपने नियमों में बदलाव करने वाला है। आईसीआईसीआई बैंक अपने सभी क्रेडिट कार्डों पर शुल्क बढ़ाएगा। साथ ही ग्राहकों को 2.50 प्रतिशत ट्रांजेक्शन शुल्क वसूलेगा। इतना ही नहीं चेक या ऑटो-डेबिट वापस आने पर कुल धनराशि का 2 प्रतिशत चार्ज भी वसूलेगा। इसके अलावा बचत खाते से 50 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज भी लिया जाएगा। इस तरह सीधा असर इन बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा।

SBI ने बदले नियम

देश का अग्रणी बैंक एसबीआई अब IMPS के जरिये 2 लाख से 5 लाख रुपये ट्रांसफर करने पर 20 रुपये के साथ GST चार्ज भी वसूलेगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक अक्टूबर 2021 में IMPS से ट्रांजेक्शन की राशि को दो से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर चुका है। रिजर्व बैंक ने IMPS के माध्यम से होने वाले ट्रांजेक्शन की भी लिमिट बढ़ा दी थी।

यह भी पढ़ें- अगर आप अपने बैंक खाते से नहीं निकाल पा रहे हैं रुपए, जाने ये चार तरीके, झट से हो जाएगा काम

BOB ने बदले ये नियम

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस के नियम बदल दिए हैं। अब चेक से पेमेंट करने के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम का रास्ता अपनाना होगा। यानी चेक से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी, तभी चेक क्लीयर हो सकेगा। 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस को लेकर यह बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें- FASTag: कार बेचते समय क्या करें फास्टैग का? ज़रूर जान लें ये नियम, वरना हो सकता है नुकसान

PNB ने भी बदले नियम

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी नियमों में बदलाव किया है, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। खाते में पैसा नहीं होने के चलते यदि किस्त या निवेश फेल होता है तो सीधी 250 रुपये की पेनल्टी वसूली जाएगी। बता दें कि अभी तक यह पेनल्टी महज 100 रुपये थी। यानी इसे बढ़ाकर सीधे ढाई गुना कर दिया गया है।