
Education
समाज कल्याण निदेशालय ने छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोलने की संभावित समय सारणी तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजी है। इस पहल से पिछले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह गए दशमोत्तर कक्षाओं के 37 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।
पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोलने की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद से समाज कल्याण निदेशालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समय सारणी तैयार की और उसे शासन में भेज दिया।
समाज कल्याण निदेशालय ने छात्रों की सुविधा के लिए तत्परता दिखाते हुए संभावित समय सारणी तैयार की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया।
इस पहल से 37 हजार से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति मिलने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष वंचित रह गए थे।
Published on:
05 Jul 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
