
Schools Closed: उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए एवलांच में 55 लोग फंसे थे। इनमें से रेस्क्यू टीम ने 47 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि 8 श्रमिक अभी भी लापता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, चमोली जिले में वर्षा से भूस्खलन, हिमस्खलन की घटना हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में आज यानी 1 मार्च का अवकाश घोषित कर दिया है। कल रविवार होने की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। अब सभी स्कूल 3 मार्च यानी सोमवार को खुलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में परीक्षा हो रही है, वहां परीक्षा होती रहेंगी।
Published on:
01 Mar 2025 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
