
School Summer Vacation 2024 Update: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाता है। जो 15 जून तक चलते हैं। हालांकि इस बार बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 18 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। जो पूर्व निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद तक चलेंगी। यानी इस बार ग्रीष्मावकाश 18 जून तक होंगे। इसका कारण ये है कि इस बार 16 जून को रविवार का दिन है। इसके अगले दिन 17 जून को ईद उल जुहा यानि बकरीद का पर्व है। इसके चलते स्कूल 18 जून से ही खुलेंगे। इस तरह परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश पूरे 32 दिन तक रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विभागीय अधिकारियों की ओर से सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पहले सभी बच्चों को गृह कार्य दिया जाए ताकि वह घर पर रहकर शिक्षण कार्य कर सकें। स्कूल खुलने पर गृह कार्य की जांच भी की जाएगी।
परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है और नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। इस बीच 18 के बाद ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के नामांकन अभी चलते रहेंगे।
Updated on:
12 May 2024 07:19 pm
Published on:
12 May 2024 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
