31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holidays: इस महीने रामनवमी के बाद पड़ रही इतनी छुट्टियां, रविवार की छुट्टी भी अलग

इस माह रविवार की चार छुट्टियां तो होंगी ही। वहीं, एक रामनवमी के रविवार को पड़ जाने के कारण एक छुट्टी खराब हो गई। रा

less than 1 minute read
Google source verification
Changed the School Timing

Changed the School Timing

School Holidays: इस बार अप्रैल माह में नौ दिनों की छुट्टी पड़ेगी। हम आपको बताएंगे कि गर्मी की छुट्टियां कब से शुरू हो रही हैं। इस माह रविवार की चार छुट्टियां तो होंगी ही। वहीं, एक रामनवमी के रविवार को पड़ जाने के कारण एक छुट्टी खराब हो गई। रामनवमी के बाद तीन छुट्टियां लगातार पड़ रही हैं। इसके अलावा अन्य दिनों में महीने की पहली छुट्टी 13 अप्रैल को बैसाखी की पड़ रही है। दूसरी छुट्टी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की है और 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। रामनवमी की छुट्टी 10 अप्रैल को थी जिसके चलते रविवार की एक छुट्टी खराब हो गई। वहीं, 21 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं।

अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियां

13 अप्रैल (बुधवार)- बैसाखी
14 अप्रैल (गुरुवार) - अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
17 अप्रैल (रविवार)- ईस्टर
29 अप्रैल (शुक्रवार)- जमात उल विदा

यह भी पढ़ें: ट्रांसफर के बदले पत्नी! जेई ने कहा ट्रांसफर रोकना है तो अपनी बीवी को मेरे पास भेजो, लाइनमैन ने खुद को लगाई आग

इसके अलावा रविवार की छुट्टी है जिसमें से पहला रविवार 3 अप्रैल और दूसरा 10 अप्रैल को था। इसके अलावा 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को रविवार की छुट्टी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार देने जा रही कैशलेस इलाज का तोहफा, ऐसे बनेगा स्टेट हेल्थ कार्ड

9वीं और 11वीं की कक्षाएं रहेगी बंद

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने की 24 तारीख से शुरू हो चुकी हैं जो कि 20 अप्रैल तक चलेंगी। इस दौरान 9वीं और 11वीं की कक्षाएं बंद रहेंगी।

Story Loader