7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों इतने दिन रहेंगे बंद जानें

School Summer Vacation : स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां कब पड़ेंगी। बस थोड़ा इंतजार। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की डेट का ऐलान हो गया है। इस ऐलान की वजह से ग्रीष्मावकाश में ढेर सारी छुट्टियां पड़ेगी। तो अब जानें की स्कूलों में कब से गर्मियों की छुट्टियां पड रही हैं। और यह छुट्टियां कितने दिन की होगी। और फिर नए सत्र में स्कूल कब खुलेगा। जानें

3 min read
Google source verification
School Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों इतने दिन रहेंगे बंद जानें

School Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों इतने दिन रहेंगे बंद जानें

School Summer Vacation : स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां कब पड़ेंगी। यह सवाल हर स्कूली बच्चों के जुबान पर है। तो ये बता देते हैं कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल 21 मई से 30 जून तक रहेगा। यानि की वर्ष 2022 में ग्रीष्मावकाश 21 मई शुरू होगा और पूरे 41 दिन स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल कब खुलेंगे। तो जान लें स्कूल 1 जुलाई खुलेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गरमी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के स्कूली बच्चों कि, गरमी की छुट्टियां कब से शुरू होने जा रही हैं। आज इस राज से पर्दाफाश करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2022 में ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक रहेगा। मतलब गर्मियों की छुट्टियां 21 मई से शुरू हो जाएंगी। 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। फिर 1 जुलाई से स्कूल सुबह आठ बजे से खुल जाएगा। और दोपहर दो बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा।

कुल 119 दिन स्कूल रहेंगे बंद

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों में 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार वर्ष 2022 में स्कूलों में 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। उसका ब्यौरा कुछ इस तरह है। एक तो इस बार रविवार को आठ बड़े पर्व पड़े रहे हैं जिनकी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। रविवार के पर्वों को शामिल करते हुए साल में 75 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शीतकालीन और ग्रीष्कालीन के 42 अवकाश भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य 44 रविवार की छुट्टियां हैं। अन्य रविवार को सम्मिलित करने पर कुल 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। छुट्टियों का कैलेंडर दिसम्बर माह में जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें :Schools Fees : स्कूलों में नए सत्र में बढ़ेगी फीस यूपी सरकार ने दी अनुमति, 9 फीसद से अधिक बढ़ेगा पैरेंट्स पर भार, समझें गणित

30 अप्रैल तक 27 दिन रहा अवकाश

24 अप्रैल तक 18 रविवार की छुट्टियां चली गईं हैं। इसके अलावा जनवरी में 14 को मकर संक्राति, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 16 फरवरी में गुरु रविदास और मार्च में होली से सम्बंधित तीन छुट्टियां मिल चुकी हैं। 13 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल अबंडेकर जयंती और 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टियां मिल चुकी हैं। तो इस प्रकार 30 अप्रैल तक 27 दिन स्कूलों में अवकाश रहा है। अब एक मई से लेकर 31 दिसम्बर तक कुल 92 दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें : यूपी में स्कूल जाने वाले हर बच्चे की बनेगी यूनिक आइडी

इन पर्व पर नहीं बंद होंगे स्कूल

रविवार को पड़ने वाले पर्वों में सबसे पहले नौ जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जन्म तिथि पर अवकाश पड़ा, जिसका नुकसान बच्चों और स्कूली शिक्षकों को उठाना पड़ा। अब अगला रविवार को पड़ने वाला पर्व 10 अप्रैल को रामनवमी, 10 जुलाई को बकरीद, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 9 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, बारावफात/ महर्षि बाल्मीकि जयंती, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 30 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं।

स्कूल में दो दिन का पांच बार होगा अवकाश

जहां एक तरफ नुकसान है तो एक तरफ फायदा भी होने वाला है। रविवार के आगे या पीछे पड़ रहे पर्व की वजह से लगातार दो दिन छुट्टी का लाभ भी मिलेगा। इन पर्वों में वसंत पंचमी पांच फरवरी शनिवार पड़ चुकी है, जिसका लाभ मिला। अब आगे बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार, चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार, दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार, सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि/आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी की ओर से घोषित अवकाश देय होगा।

महिला टीचरों के लिए अवकाश

हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वीकृत किया गया है।

अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियां

- 24 अप्रैल रविवार ।