
हीट वेव के अलर्ट के चलते इस साल गर्मियों में स्कूलों की टाइमिंग बदल सकती है
Heat Wave Alert:इस साल गर्मियों में हीट वेव बढ़ने का अलर्ट जारी हुआ है। उत्तराखंड में भी मार्च में मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। राज्य के हल्द्वानी, देहरादून, यूएस नगर, हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। लोग कूलर और एसी चलाकर गर्मी से राहत पा रहे हैं। राज्य के पर्वतीय जिलों में भी दिन के समय प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पहाड़ में सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। वहीं दूसरी और वैज्ञानिकों ने इस साल अत्यंत गर्मी पड़ने और अधिक हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय आपदा पबंधन प्राधिकरण और आईएमडी ने इस संबंध में विशेष चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने एनडीएमए के निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को निर्देश जारी किए। ऐसे हालात में गर्मियों के समय स्कूलों की टाइमिंग बदलने की भी संभावना जताई जा रही है।
हीट वेव अत्यंत गर्म मौसम की वह अवधि है जो आमतौर पर दो या उससे अधिक दिनों तक रहती है। जब तापमान किसी दिए गए क्षेत्र के सामान्य औसत से अधिक हो जाता है तो उसे हीट वेव कहते हैं। लू की घटनाएं मौसम में दिन-प्रतिदिन बदलाव का एक हिस्सा हैं। हीट वेव मनुष्य के शरीर पर गहरा असर डालती हैं। इससे त्वचा झुलसने लगती है। हीट वेव के दौरान घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता है।
Updated on:
29 Mar 2025 08:32 am
Published on:
29 Mar 2025 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
