22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP ITI Result 2023: SCVT ने सरकारी और निजी संस्थानों की पहली आवंटन सूची जारी की, यहां जानें अपना नाम

UP ITI Result 2023: उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद यानी UPSCVT ने राज्य के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण की क्रमश: 120967 और 409568 सीटों पर दाखिले के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की पहली आवंटन सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jul 28, 2023

SCVT released first allotment list government & private ITI institutes

UP ITI Result 2023 यहां देखें

UP ITI Result 2023: यूपी में आईटीआई के लिए आवेदन करने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के लिए ये जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद यानी UPSCVT ने राज्य के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण की क्रमश: 120967 और 409568 सीटों पर दाखिले के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (UP SCVT) ने प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में संचालित होने वाले विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की क्रमश: 1,20,967 सीटों और 4,09,568 सीटों पर इस साल दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। परिषद ने यूपी आईटीआई रिजल्ट 2023 के अंतर्गत 27 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की है।

UP ITI Result 2023: इन स्टेप में देखें पहली आवंटन लिस्ट अपना नाम
ऐसे जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश सरकारी और प्राइवेट आइटीआइ में इस साल दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे अपना नाम पहली आवंटन सूची में देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, scvtup.in पर विजिट करें और होम पेज पर ही दिए दोनों कटेगरी की आवंटन लिस्ट के लिंक में से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना नाम मेरिट लिस्ट में देख सकेंगे।

UP ITI Result 2023: 3 अगस्त तक लेना होगा दाखिला
एससीवीटी उत्तर प्रदेश द्वारा पहली आवंटन सूची में शामिल किए स्टूडेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे आवंटित संस्थान में 3 अगस्त 2023 तक दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि यूपी के सरकारी और प्राइवेट आइटीआइ में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून से 10 जुलाई 2023 तक संचालित की गई थी। इन कोर्सेस के लिए योग्यता व्यवसाय के अनुसार 8वीं और 10वीं पास है। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट उनके क्वालिफाईंग एग्जाम के मार्क्स के आधार पर तैयार की गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, scvtup.in देखें।