5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहनवाज बोले- 2024 में कांग्रेस सरकार बनते ही एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल कर दिया जाएगा

Lucknow News: शाहनवाज आलम ने कहा कि मोदी सरकार एएमयू से इसलिए भी बैर रखती है कि वहाँ के छात्र लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 23, 2023

शाहनवाज बोले 2024 में कांग्रेस सरकार बनते ही एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल कर दिया जाएगा

अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज आलम

यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। उन्होने मोदी सरकार पर चोरी से एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म कर देने का आरोप लगाया है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद के अंदर बिना विपक्ष को जानकारी दिये बहुत सारे कानूनों में बदलाव के साथ-साथ चुपके से एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को भी बदल दिया है। जिसे 1981 में इंदिरा गाँधी सरकार ने दिया था।

एएमयू के छात्र लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं: आलम

शाहनवाज आलम ने कहा कि मोदी सरकार एएमयू से इसलिए भी बैर रखती है कि वहाँ के छात्र लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं। जिसके उदाहरण के बतौर सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन और फरवरी 2014 में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के एएमयू दौरे का विरोध देखा जा सकता है।

केंद्र सरकार ने इस संस्थान का बजट भी कम कर दिया

आलम ने कहा कि यूपीए 2 सरकार द्वारा लाए जा रहे सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल का भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर विरोध किया था। जिससे वहाँ के छात्र और शिक्षक नाराज थे।

उन्होंने कहा की इसी वजह से केंद्र सरकार ने इस महान संस्था का बजट भी कम कर दिया। जिसके खिलाफ़ अल्पसंख्यक कांग्रेस ने 16 जुलाई 2022 को हर ज़िले से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज कर विरोध दर्ज कराया था।