
अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज आलम
यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। उन्होने मोदी सरकार पर चोरी से एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म कर देने का आरोप लगाया है।
अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद के अंदर बिना विपक्ष को जानकारी दिये बहुत सारे कानूनों में बदलाव के साथ-साथ चुपके से एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को भी बदल दिया है। जिसे 1981 में इंदिरा गाँधी सरकार ने दिया था।
एएमयू के छात्र लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं: आलम
शाहनवाज आलम ने कहा कि मोदी सरकार एएमयू से इसलिए भी बैर रखती है कि वहाँ के छात्र लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं। जिसके उदाहरण के बतौर सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन और फरवरी 2014 में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के एएमयू दौरे का विरोध देखा जा सकता है।
केंद्र सरकार ने इस संस्थान का बजट भी कम कर दिया
आलम ने कहा कि यूपीए 2 सरकार द्वारा लाए जा रहे सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल का भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर विरोध किया था। जिससे वहाँ के छात्र और शिक्षक नाराज थे।
उन्होंने कहा की इसी वजह से केंद्र सरकार ने इस महान संस्था का बजट भी कम कर दिया। जिसके खिलाफ़ अल्पसंख्यक कांग्रेस ने 16 जुलाई 2022 को हर ज़िले से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज कर विरोध दर्ज कराया था।
Updated on:
23 May 2023 02:45 pm
Published on:
23 May 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
