27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख की जीरो मूवी देखने के बाद लोगों ने दिए यह फीडबैक, सिनेमा घरों में दर्शकों की लगी लम्बी लाइनें

शाहरुख की जीरो मूवी देखने के बाद दर्शकों द्वारा बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया जा रहा है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Dec 21, 2018

zero

शाहरुख की जीरो मूवी देखने के बाद लोगों ने दिए यह फीडबैक, सिनेमा घरों में दर्शकों की लगी लम्बी लाइनें

लखनऊ. आज 21 दिसम्बर को रिलीज हुई शाहरुख की जीरो मूवी (Zero Movie) लखनऊ के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी देखने के बाद लोगों ने बताया है कि शाहरुख की जीरो मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। जीरो फिल्म (Zero Film) में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में दिखती हुई नजर आई।

जीरो मूवी की जमकर हो रही तारीफ

शाहरुख खान की जीरो मूवी देखने के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फीडबैक दिया है। जीरो फिल्म को एक्टर ने भी मूवी को सुपरहिट बताया है। प्रीव्यू शो देखने के बाद क्रिटिक्स ने जीरो मूवी की जमकर तारीफ की है। लखनऊ से लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ की जा रही है। दोनों ने जीरो में चैलेंजिंग रोल अदा किए हैं। शाहरुख जहा बौने के रोल में हैं वहीं अनुष्का फिजिकली हैंडिकेप्ड साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं।

इसके साथ ही कुछ लोगों को जीरो फिल्म बकवास लगी और उन्होंने जीरो फिल्म को 0 से 3 के बीच में ही पाइंट दिए हैं। जिन लोगों को जीरो मूवी अच्छी लगी उन लोगों ने जीरो मूवी को 3 से 5 तक पाइंट दिए हैं।

साउथ की केजीएफ जीरो को दे सकती है बड़ी चुनौती

लोगों का कहना है कि आज शाहरूख, अनुष्का और कैटरीना की ज़ीरो(Zero) आ रही है तो वहीं दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले यश की केजीएफ(KGF) यानि कोलार गोल्ड फील्ड्स भी रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। ज़ीरो मूवी की स्टार कास्ट ने पहले दिन से ही फिल्म के प्रमोशन को लेकर पूरी ताकत लगा दी है लेकिन इसके बावजूद भी साउथ की केजीएफ शाहरूख की फिल्म जीरो को बड़ी चुनौती दे सकती है।

शाहरुख की जीरो मूवी डाउनलोड करके देखने के लिए लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। क्योंकि कुछ लोग बिना पैसे खर्च किए जीरो मूवी डाउनलोड करके देखना चाहते हैं।