18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार ने भाजपा के खिलाफ दिया बड़ा बयान, लोगों को मजहब के हिसाब से बांट रही भाजपा सरकार

मस्जिद बनाने के लिए भी ट्रस्ट बनाकर दी जाए आर्थिक सहायता

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Feb 19, 2020

शरद पवार ने भाजपा के खिलाफ दिया बड़ा बयान, लोगों को मजहब के हिसाब से बांट रही भाजपा सरकार

लखनऊ. एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने लखनऊ में बुधवार को भाजपा के खिलाफ केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों को मजहब के हिसाब से बांट रही है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बनाकर आर्थिक मदद दी जा रही है, लेकिन बाबरी मस्जिद, जिसे गिराया गया उसे बनाने के लिए सरकार कोई मदद नहीं दे रही। बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए भी ट्रस्ट बनाकर आर्थिक मदद देनी चाहिए। राजधानी लखनऊ के रवींद्रालय में आयोजित एनसीपी के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने यूपी सरकार के बजट पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। बेरोजगारों को मासिक प्रशिक्षण भत्ता देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन यह उन्हें मिल भी पाएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है।

युवाओं को भत्ते देने से नहीं चलेगा काम

युवाओं को मेहनत करने का अधिकार चाहिए इस तरह के भत्ते देने से काम नहीं चलेगा। आज यूपी और पूरे देश में किसानों व नौजवानों की स्थिति दयनीय है। इसलिए देश में परिवर्तन लाने के लिए एनसीपी कार्यकर्ताओं को बिगुल फूंकना होगा। शरद पवार ने कहा कि यूपी में बेरोजगारी के चलते ही बड़ी संख्या में नौजवान महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं। भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है। इसीलिए अब वह इन्हें सत्ता से बेदखल कर रही है।

वहीं दिल्ली में खुद प्रधानमंत्री उनके साथ गृहमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री प्रचार करने गए, लेकिन जनता में अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई। महाराष्ट्र की तरह ही यूपी और अन्य राज्यों में भी विपक्षी दलों को एकजुट कर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाएगा। शरद पवार ने कहा कि भाजपा की लोगों में फूट डालो और राज करो की नीति अब जनता अच्छी तरह समझ चुकी है वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी त्रुटिपूर्ण है इसमें मुस्लिम अल्पसंख्यकों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या को 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित करने की तैयारी में है योगी सरकार, भव्य राममंदिर की होगी कड़ी सुरक्षा

लोगों में नफरत पैदा की जा रही

एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा की लोगों में नफरत पैदा की जा रही है और विकास बहुत पीछे छूट गया है। सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर हमारी पार्टी सरकार के खिलाफ है। यूपी में राजनीतिक दलों में एकता नहीं होने के कारण भारतीय जनता पार्टी सत्ता में काबिज है। उन्होंने कहा इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के बाद जिला स्तरीय सम्मेलन किए जाएंगे। यूपी में हम अपनी पार्टी की स्थित को मजबूत करेंगे।