
Election Commission
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने एक बड़ी घोषणा की। इस घोषणा के बाद शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी और अनुदेशकों खुशी से झूम रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में नामांकन से लेकर मतदान की प्रक्रिया में लगने वाली कर्मचारियों की ड्यूटी पर चुनाव आयोग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। प्रदेश की योगी सरकार के फैसले को चुनाव आयोग ने मंजूर करते हुए, चुनाव की ड्यूटी से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को शामिल नहीं करना तय किया है। यूपी सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि, बहुत जरूरत होने पर ही इन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को दूसरी या तीसरी श्रेणी में रखा जाए। जरूरत पड़ने पर ही उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से दी गई इस राहत को शिक्षक संगठनों में विरोध के तौर पर लिया जा रहा है।
आयोग के आदेश के बाद अफसर चिंतित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे गए आदेश से कुछ परेशानी बढ़ सकती है। आयोग के आदेश के बाद मतदान के लिए गठित मतदान दल की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब इस आदेश के बाद और समस्या खड़ी हो सकती है।
10 मार्च आएंगे चुनाव 2022 के नतीजे
यूपी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में होगा। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था। एनडीए 325 सीटें जीतकर सत्ता में आया था और योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
Published on:
18 Jan 2022 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
