पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाने वाले नारों में भी बदलाव किया है। अब शिवपाल जिंदाबाद के नारे तो लगेंगे ही लेकिन इसका क्रम भी तय हो गया है। अब सबसे पहले सपा जिंदाबाद फिर बाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगेंगे। इसके समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री या कोई और का नारा लगेगा। खास बात यह है कि पार्टी, मुलायम के बाद शिवपाल का नारा लगेगा इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जयकार होगी। यानी शिवपाल यह साबित करने में जुटे हैं अखिलेश से वे बड़े नेता हैं।