1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन में आए शिवपाल, बदली सपा की ‘नारा’नीति, अखिलेश तीसरे नंबर पर!

प्रदेश अध्यक्ष बनते ही शिवपाल ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, शिवपाल के नए कदम ने अखिलेश को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Sep 19, 2016

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

लखनऊ.
प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में छिड़ा गृहयुद्ध शांत होता नहीं दिख रहा। पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह की समझाइस बे बाद भी जाहिरा तौर पर पार्टी अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंट चुकी है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के कामकाज भी इस तरफ इशारा करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की नई नारा नीति जारी की है। इसके तहत सपा,मुलायम के बाद शिवपाल की जय जयकार होगी। इसके बाद अखिलेश जिंदाबाद का नारा लगेगा।


गुटबाजों को चेतावनी

प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपना कामकाज संभालते ही एक नया फरमान जारी कर दिया है। इसके तहत उन्होंने कार्यकर्ताओं को साफ हिदायत दी है कि पार्टी में अब कोई गुटबाजी नहीं होनी चाहिए। कोई नेता यदि ऐसा करते पाया गया तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। जिलों में संगठन की हालत खराब होने व गुटबाजी की शिकायत मिलने पर शिवपाल ने इसकी लिखित शिकायत मांगी है।


संगठन में होगा बदलाव

शिवपाल ने भले ही यह संकेत दिए हैं कि शिवपाल-अखिलेश के बीच अब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं और नेताजी का ही आदेश सबको मानना है। लेकिन कार्य व्यवहार से लगता है अभी रार थमी नहीं है। शिवपाल ने संकेत दिए हैं कि संगठन में जरूरी बदलाव चार-पांच दिन में हो जाएगा।


नारों में भी अब शिव-शिव

पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाने वाले नारों में भी बदलाव किया है। अब शिवपाल जिंदाबाद के नारे तो लगेंगे ही लेकिन इसका क्रम भी तय हो गया है। अब सबसे पहले सपा जिंदाबाद फिर बाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगेंगे। इसके समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री या कोई और का नारा लगेगा। खास बात यह है कि पार्टी, मुलायम के बाद शिवपाल का नारा लगेगा इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जयकार होगी। यानी शिवपाल यह साबित करने में जुटे हैं अखिलेश से वे बड़े नेता हैं।


शिवपाल इन एक्शन मोड

प्रदेश अध्यक्ष बनते ही शिवपाल सिंह ने गड़बड़ी करने वाले सपा नेताओं को निकालने का अभियान शुरू किया है। इसके पहले शिकार बने हैं पार्टी महासचिव रामगोपाल के भांजें एमएलसी अरविंद प्रताप यादव। अरविंद मैनपुरी से विधान परिषद सदस्य हैं। उन्हें इसी साल एमएलसी बनाया गया था।


भूमाफिया जाएंगे पार्टी से

बताया जाता है कि एमएलसी अरविंद प्रताप यादव अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने की गतिविधियों में शामिल थे। उप पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में असम्मानजनक और अमर्यादित टिप्पणी का भी आरोप है। इटावा के पूर्व प्रधान अखिलेश कुमार यादव को भी निष्कासित कर किया गया है। कुल मिलाकर वे नेता जो जमीनों के अवैध धंधे में लिप्त हैं उन पर गाज गिरेगी।


प्रदर्शनकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई


बताया जा रहा है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव शनिवार को पार्टी कार्यक्रताओं द्वारा उनके आवास पर किए गए प्रदर्शन से बहुत ही नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते जल्द ही उन पर कोई कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि नेता जी भी स्वयं ऐसे लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें

image