10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बड़े मामले को लेकर शिवपाल यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात, बातचीत के बाद कहा ये

शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी से गुरुवार को मुलाकात की.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 09, 2018

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी से गुरुवार को मुलाकात की और पुलिस थानों में बढ़ें भ्रष्टाचार को लेकर उनसे शिकायत की। गुरुवार शाम को शिवपाल यादव ने लखनऊ में एनेक्सी में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की समधन ने अपने ही पति की अदालत में लगाई गुहार, इस बड़े मामले से मचा हड़कंप

सीएम योगी ने दिया शिवपाल यादव को आश्वासन-

शिवपाल यादव ने योगी सरकार की जीरो करप्शन पॉलिसी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। योगी सरकार में थानों और तहसील पर 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ा है। वहीं सीएम से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि जिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत आएगी उसके खिलाफ कार्यवाई होगी। प्रदेश में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है। शिवपाल यादव ने अपने निर्वाचित क्षेत्र की गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई ऐसा थाना नहीं बचा है जहां लूट ना हो रही है। जहां जाते हैं वहां यहीं शिकायत मिलती है। सीएम योगी को हमने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है।

ये भी पढ़ें- भाजपा छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सपा में शामिल हुए ये नेता

पहले भी कर चुके हैं शिकायत-

इससे पहले भी इसी वर्ष जून में शिवपाल यादव ने अपने निर्वाचित क्षेत्र जसवंतनगर में गेहूं खरीद में हो रही धांधली और किसानों को मुनाफा न मिलने को लेकर सीएम योगी को शिकायती पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने दोषी अधिकारीयों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने व सीएम योगी से इसमें सीधा दखल देने का अनुरोध किया था।