
Shivpal Yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी से गुरुवार को मुलाकात की और पुलिस थानों में बढ़ें भ्रष्टाचार को लेकर उनसे शिकायत की। गुरुवार शाम को शिवपाल यादव ने लखनऊ में एनेक्सी में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीएम योगी ने दिया शिवपाल यादव को आश्वासन-
शिवपाल यादव ने योगी सरकार की जीरो करप्शन पॉलिसी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। योगी सरकार में थानों और तहसील पर 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ा है। वहीं सीएम से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि जिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत आएगी उसके खिलाफ कार्यवाई होगी। प्रदेश में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है। शिवपाल यादव ने अपने निर्वाचित क्षेत्र की गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई ऐसा थाना नहीं बचा है जहां लूट ना हो रही है। जहां जाते हैं वहां यहीं शिकायत मिलती है। सीएम योगी को हमने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है।
पहले भी कर चुके हैं शिकायत-
इससे पहले भी इसी वर्ष जून में शिवपाल यादव ने अपने निर्वाचित क्षेत्र जसवंतनगर में गेहूं खरीद में हो रही धांधली और किसानों को मुनाफा न मिलने को लेकर सीएम योगी को शिकायती पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने दोषी अधिकारीयों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने व सीएम योगी से इसमें सीधा दखल देने का अनुरोध किया था।
Published on:
09 Aug 2018 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
