
Shivpal
लखनऊ. गुजरात में बहुजन क्रांति माेर्चा द्वारा निकाले जाने वाली परिवर्तन यात्रा एवं जनसभा को शासन ने अनुमति नहीं दी है। जिसके चलते बहुजन क्रांति मोर्चा में रोष हैं। समाजवादी प्रगतिशील पार्टी (लोहिया) के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने भी भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की है। अपने आधिकारिक ट्वीट में उन्होंने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि गुजरात सरकार द्वारा बहुजन समाज के सांविधानिक अधिकारों के हनन पर वामन मेश्राम के आह्वान पर आयोजित होने वाले परिवर्तन यात्रा एवं जनसभा को शासन-प्रशासन की ओर से रोका जाना घोर अलोकतांत्रिक है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
यह था मामला-
दरअसल गुजरात सरकार ने बहुजन क्रांति माेर्चा के रिवरफ्रंट में होने वाले कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद संगठन ने पूरे देश में इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित रिवर फ्रंट में 22 अक्टूबर को यह कार्यक्रम होना था। मोर्चा के नेताओं ने कहना है कि बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा देश भर में परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं, लेकिन गुजरात सरकार के दबाव में आकर वहां के प्रशासन ने अनुमति निरस्त कर दी। इसके विरोध में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।
Published on:
24 Oct 2018 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
