7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव ने इस मोर्चे का किया समर्थन, कार्यक्रम की अनुमति न दिए जाने पर कहा यह

समाजवादी प्रगतिशील पार्टी (लोहिया) के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने भी भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 24, 2018

Shivpal

Shivpal

लखनऊ. गुजरात में बहुजन क्रांति माेर्चा द्वारा निकाले जाने वाली परिवर्तन यात्रा एवं जनसभा को शासन ने अनुमति नहीं दी है। जिसके चलते बहुजन क्रांति मोर्चा में रोष हैं। समाजवादी प्रगतिशील पार्टी (लोहिया) के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने भी भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की है। अपने आधिकारिक ट्वीट में उन्होंने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि गुजरात सरकार द्वारा बहुजन समाज के सांविधानिक अधिकारों के हनन पर वामन मेश्राम के आह्वान पर आयोजित होने वाले परिवर्तन यात्रा एवं जनसभा को शासन-प्रशासन की ओर से रोका जाना घोर अलोकतांत्रिक है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

ये भी पढ़ें- आजम खां के खिलाफ एक और मामला दर्ज, अमर सिंह के आरोपों से भी बड़ा है यह मामला, सपा में हड़कंप

यह था मामला-

दरअसल गुजरात सरकार ने बहुजन क्रांति माेर्चा के रिवरफ्रंट में होने वाले कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद संगठन ने पूरे देश में इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित रिवर फ्रंट में 22 अक्टूबर को यह कार्यक्रम होना था। मोर्चा के नेताओं ने कहना है कि बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा देश भर में परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं, लेकिन गुजरात सरकार के दबाव में आकर वहां के प्रशासन ने अनुमति निरस्त कर दी। इसके विरोध में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में हुई बहुत बड़ी कार्रवाई, इस बड़े पुलिस अफसर को हुई जेल, आरोपी सिपाही प्रशांत को पहुंचा रहा था बडी़ मदद..