
Shivpal Yadav on Cross Voting in Rajya Sabha Election
Cross Voting in Rajya Sabha Election: आज उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। हालांकि, वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई है। आज समाजवादी पार्टी के कई एमएलए एनडीए की तरफ खड़े नजर आएं। वहीं पांच विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी से भेंट भी की। इसके साथ ही सपा नेता मनोज पांडेय ने भी सपा के मुख्य सचेतक पद से त्याग दे दिया। बता दें, पिछले दो दिनों से सपा के संपर्क में नहीं थे। अब उन बागी नेताओं को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने ट्विट कर एक बयान जारी किया है। पोस्ट साझा करते हुए शिवपाल यादव ने लिखा कि अंतरात्मा के साथ-साथ आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी।
यूपी में 10 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर क्रॉस वोटिंग का साया मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी खेमे के आधा दर्जन एमएलए बीजेपी के खेमे में नजर आएं। दूसरी तरफ सपा के पांच एमएलए ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर अपनी मंशा जाहिर कर दी। आज राज्यसभा चुनाव के दिन शिवपाल यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'अब अंतरात्मा के साथ-साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।'
Published on:
27 Feb 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
